विकास भवन में हुआ कौशल सतरंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात युवाओं में उद्यमिता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 12:07 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 06:05 AM (IST)
विकास भवन में हुआ कौशल सतरंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
विकास भवन में हुआ कौशल सतरंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : युवाओं में उद्यमिता विकसित करने के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किए गए कौशल सतरंग कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम का विकास भवन में लाइव प्रसारण आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, सीडीओ, आईटीआई प्राचार्य व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल सतरंग कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत युवाओं को कृषि, बैंकिग, टूरिज्म, आटोमोबाइल, फर्नीचर, हेयर ड्रेसिग, ब्यूटीकल्चरल, कंस्ट्रक्शन सहित 32 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि युवाओं में उद्यमिता के साथ ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। कौशल सतरंग कार्यक्रम का लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए शुभारंभ का लाइव प्रसारण विकास भवन में देखा गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ जोगिदर सिंह ने कार्यक्रम समापन के दौरान मौजूद आईटीआई के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की ओर से शुरू किए गए कौशल सतरंग का उद्देश्य युवाओं को नई दिशा देना है। इसके माध्यम से युवाओं को नई चीजें सीखने को मिलेगी। साथ ही प्रशिक्षण लेकर युवा रोजगार पाने के साथ ही रोजगार दे भी सकेंगे क्योंकि कौशल सतरंग के तहत 32 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे वह विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पाने के साथ ही खुद का कारोबार भी कर सकेंगे। इस दौरान आइटीआइ प्राचार्य ज्योति किरण टोप्पो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी