रामलीला मैदान पर कुंभकर्ण व रावण सेना ने हटाया अतिक्रमण

संवाद सूत्र रूरा क्षेत्र के रामलीला मैदान पर रावण दहन स्थल पर लोगों ने लकड़ी व टट्टर डाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:28 PM (IST)
रामलीला मैदान पर कुंभकर्ण व रावण सेना ने हटाया अतिक्रमण
रामलीला मैदान पर कुंभकर्ण व रावण सेना ने हटाया अतिक्रमण

संवाद सूत्र, रूरा : क्षेत्र के रामलीला मैदान पर रावण दहन स्थल पर लोगों ने लकड़ी व टट्टर डाल कब्जा कर रखा था। एसडीएम व पुलिस टीम पहुंची तो कब्जा करने वाली महिलाओं ने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें डपटा तो इसके बाद कुंभकर्ण व रावण सेना के कलाकारों ने अतिक्रमण हटाया।

रामलीला मैदान में बने मंच के पास रावण पुतला दहन स्थल पर टट्टर व लकड़ी का अतिक्रमण हुआ था। पुतला रखने को लेकर समस्या खड़ी थी जिसको लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जेएन मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह मुन्ना ने मामले की शिकायत की थी। गुरुवार शाम को एसडीएम अकबरपुर राजीव राय, सीओ अरुण कुमार, प्रभारी एसओ अनिल कुमार, कस्बा इंचार्ज प्रभाकर यादव, महिला एसआइ उमा यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण फैलाए लोगों से बातचीत के समस्या हल करने का प्रयास किया, लेकिन बात न मानने पर सख्ती दिखाकर कमेटी के लोगों ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो कुछ महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भिड़ने पर उतारू हो गईं। इस पर महिला एसआइ ने सिपाहियों के साथ मिलकर उन्हें थाने ले आई। मजदूर न होने पर कुंभकर्ण के साथ ही रावण सेना के कलाकारों ने लकड़ी व टट्टर को हटाना शुरू किया। यह नजारा देख लोग भी जुट गए। कलाकारों का कहना था कि हम लीला करते हैं ऐसे में इसे अतिक्रमण मुक्त करना हमारी ही जिम्मेदारी है। एसडीएम ने बताया कि अब रावण दहन होने में समस्या नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी