गैरमानक अवैध निर्माण कराने पर केडीए ने पांच मकान किए सील

जागरण संवाददाता कानपुर देहात रनियां औद्योगिक क्षेत्र रायपुर व अकबरपुर माती मार्ग पर मान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:09 PM (IST)
गैरमानक अवैध निर्माण कराने पर केडीए ने पांच मकान किए सील
गैरमानक अवैध निर्माण कराने पर केडीए ने पांच मकान किए सील

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रनियां औद्योगिक क्षेत्र, रायपुर व अकबरपुर माती मार्ग पर मानचित्र स्वीकृत किए बिना ही अवैध रुप से मकानों का निर्माण कराने पर बुधवार को कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने औचक निरीक्षण किया। मानकों की अनदेखी कर निर्माण कराने पर पांच मकानों को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर हो रहे निर्माण को लेकर सख्त चेतावनी जारी की गई।

अकबरपुर माती मुख्यालय क्षेत्र में मानक अनुरूप निर्माण कराने को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण ने एक साल पूर्व आसपास के 25 गांवों को अधिगृहीत किया था। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन को मानक अनुरूप निर्माण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी अकबरपुर माती मार्ग, नबीपुर, रायपुर, उमरन, रनियां सहित अन्य स्थानों पर मानकों की अनदेखी कर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए गए हैं, जिसको लेकर प्राधिकरण में शिकायत की गई थी। बुधवार को अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन एके सिंह, सहायक अभियंता एसडी तिवारी, अवर अभियंता राजेश निरंजन की टीम की ओर से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मानकों की अनदेखी कर अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर रायपुर में आराजी 308 पर अशोक अग्रवाल की ओर से कराए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं आराजी 1086 में लल्लू सिंह की ओर से बिना मानचित्र निर्माण कराने पर सील किया गया। इसके साथ ही अकबरपुर माती मार्ग पर एचएन सिंह, बाराजोड़ में पुष्पेंद्र व रायपुर में पप्पू सेठ की ओर से अवैध निर्माण कराने पर मकान को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से निर्माण कराने वालों को चेतावनी दी है। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि अवैध रूप से पांच निर्माण करा रहे पांच मकानों को सील किया गया है।

chat bot
आपका साथी