डिवाइडर से टकरा हाईवे पर पलटा जेएसए लोडर, एक की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव के पास सोमवार देर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:04 PM (IST)
डिवाइडर से टकरा हाईवे पर पलटा जेएसए लोडर, एक की मौत
डिवाइडर से टकरा हाईवे पर पलटा जेएसए लोडर, एक की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार जेएसए लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया। दुर्घटना में गजनेर थाना क्षेत्र के रुरवा गांव से वरीक्षा चढ़ाने वीवापुर जा रहे एक अधेड़ की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रुरवा गजनेर निवासी बबलू ने अपनी पुत्री दिव्या उर्फ भूरी की शादी डेरापुर थाना क्षेत्र के वीवापुर निवासी संतोष पाल के पुत्र सुरेश के साथ तय की है। सोमवार देर शाम वह अपने चाचा जियालाल (50) के अलावा चचेरे भाई नरेश (45), गांव के छोटे (30) तथा रिश्तेदार धर्मेंद्र (15) निवासी प्रीतमपुर गहलों के साथ लोडर से वरीक्षा चढ़ाने के लिए वीवापुर के लिए रवाना हुए थे। अभी वह लोग डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव के पास ही पहुंचे थे,इसी बीच तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया। दुर्घटना में लोडर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर गांव से आए परिजन देर रात गंभीर रूप से घायल जियालाल को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पति की मौत से उनकी पत्नी राम जानकी बेहाल हो गई। पुत्र अमर ¨सह, सुरेंद्र, रामू, व रंजीत बिलख उठे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। एसओ डेरापुर राम बहादुर पाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी