हिम्मत हारने के बजाय डटकर करें सामना

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मिशन शक्ति के तहत आरएसजीयू पीजी कालेज पुखरायां व रूरा क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:00 AM (IST)
हिम्मत हारने के बजाय डटकर करें सामना
हिम्मत हारने के बजाय डटकर करें सामना

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मिशन शक्ति के तहत आरएसजीयू पीजी कालेज पुखरायां व रूरा के जगनपुर गांव में जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। कॉलेज गेट पर छात्राओं व महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व स्वावलंबन के प्रति हौसला बढ़ाते हुए कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में हिम्मत हारने के बजाय डटकर सामना करेंगी तो कोई भी आपसे टकराने की हिम्मत नहीं करेगा।

आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत शिविर लगाकर छात्राओं व सड़क से गुजरने वाली महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व आत्मनिर्भरता के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कालेज के प्रोफेसर केके सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए महिला हेल्प लाइन 1090 का संचालन शुरू किया है। कोई असुरक्षा महसूस हो तो तत्काल 1090 डायल कर पुलिस की सहायता लेकर सुरक्षा कर सकती हैं। इस दौरान डॉ. पर्वत सिंह, डॉ. हेमेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, मुस्कान, तेजस्वी, वैष्णवी, सुमन, यशस्वी, आरती, सूर्यकांती मौजूद रहे। वहीं रूरा के जगनपुर में महिलाओं को उत्पीड़न के खिलाफ झिझक को खत्म कराना व दोषियों को सजा दिलाने तक लड़ने के लिए जागरूक करना ही मिशन शक्ति है के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रधान सुरेंद्र तिवारी के अलावा बनवारी लाल, राजेंद्र, रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी