किन्नरों के बनाए जाएं पहचान पत्र

- किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने अधिकारियों संग की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 05:26 PM (IST)
किन्नरों के बनाए जाएं पहचान पत्र
किन्नरों के बनाए जाएं पहचान पत्र

किन्नरों के बनाए जाएं पहचान पत्र

जागरण संवाददाता : किन्नरों को सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाए, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार हो साथ ही उनके पहचान पत्र बनाए जाएं। यह बातें किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने अधिकारियों संग बैठक मे कहीं।

सर्किट हाउस में गुरुवार को बैठक में उन्होंने कहा कि कई बार किन्नरों के पहचान पत्र नहीं बने होते हैं, ऐसे में समस्या आती है। चिह्नित कर उनके पहचान पत्र बनाए जाएं। इसके अलवा स्वास्थ्य जांच के लिए अलग वार्ड अस्पताल में हो। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थानों में किन्नरों की सुनवाई के लिए अलग से सेल बना दें, जिससे कोई समस्या न हो। समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर ने बताया कि जनपद में 47 किन्नर चिह्नित हैं, इस पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि इन चिह्नित किन्नरों के पहचान पत्र बनाए जाने के लिए कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किन्नरों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाए। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, सीओ प्रभात कुमार, डीपीआरओ अभिलाष बाबू व जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी