सेहत दानकर बांट रहे लोगों में खुशियां

अजय दीक्षित, कानपुर देहात: महंगा इलाज और दवाओं से जहां गरीब की कमर टूट रही है वहीं एक डॉक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:29 PM (IST)
सेहत दानकर बांट रहे लोगों में खुशियां
सेहत दानकर बांट रहे लोगों में खुशियां

अजय दीक्षित, कानपुर देहात:

महंगा इलाज और दवाओं से जहां गरीब की कमर टूट रही है वहीं एक डॉक्टर ऐसा भी है जिसे कमाई से नहीं बल्कि गरीबों के निश्शुल्क इलाज में सुकून मिलता है। बात हो रही है अकबरपुर के डॉ. संजय त्रिपाठी की। निजी नर्सिग होम में फिजीशियन व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संजय गरीबों को इलाज के लिए हर सप्ताह अपनी टीम के साथ गांव में कैंप लगाते हैं। जहां न केवल इलाज बल्कि दवाएं भी निश्शुल्क देते हैं। 10 सालों से डॉक्टरी के पेशे से जुड़े डॉ. संजय कहते हैं कि मैंने काम को कभी व्यापार नहीं बनाया। ईश्वर ने गरीबों की मदद करने के काबिल बनाया है तो करता हूं। इससे मानसिक सुख मिलता है। इन्सेट -

अकबरपुर में एक हजार से अधिक लगा चुके शिविर

डॉ. संजय बताते हैं कि ने बताया कि वह अब तक अकबरपुर जिले में एक हजार से अधिक शिविर लगा चुके हैं। गंभीर बीमारियों के इलाज के साथ दवा भी देते हैं। वहीं मरीज को यदि भर्ती की जरूरत होती है तो उसका खर्च भी वह वहन करते हैं। पिता के संस्कार से कर रहे सेवा

मूलत: गाजीपुर के बाजीपुर गांव के डॉ. संजय के पिता श्रीकांत त्रिपाठी गांव में आदर्श डिग्री कालेज में प्राचार्य थे। बताते हैं कि उनके दिए संस्कारों की बदौलत ही तीनों भाई किसी की मदद करने में संकोच नहीं करते। उनके बड़े भाई आनंद सरकारी नौकरी में हैं। छोटा भाई विवेक वायु सेना में अफसर है। जबकि वह खुद नवीपुर में प्राइवेट अस्पताल चला रहे हैं। जिसको मदद चाहिए वह मिलें

डॉ. संजय की कैंप लगाने वाली टीम में डॉ. जयदीप दास, डॉ. संदीप पांडेय, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. अर¨वद, डॉ. एके ¨सह हैं। इनका कहना है, जरूरतमंद उनसे मिल सकते हैं। इलाज के लिए वे बाहर ले जाने का भी खर्च उठाने को तैयार है।

chat bot
आपका साथी