गायत्री परिवार ने घर-घर कुंभ का गंगाजल व साहित्य पहुंचाना किया शुरू

संवाद सूत्र रूरा कोरोना काल की विपत्ति व परेशानी के चलते हरिद्वार के कुंभ में पहुंचने स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 05:11 PM (IST)
गायत्री परिवार ने घर-घर कुंभ का गंगाजल व साहित्य पहुंचाना किया शुरू
गायत्री परिवार ने घर-घर कुंभ का गंगाजल व साहित्य पहुंचाना किया शुरू

संवाद सूत्र, रूरा : कोरोना काल की विपत्ति व परेशानी के चलते हरिद्वार के कुंभ में पहुंचने से वंचित लोगों के लिए गायत्री परिवार सहारा बन रहा है। कुंभ का गंगाजल व साहित्य घर-घर पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया है और इससे लोगों में खुशी का माहौल है।

कोरोना संकट के बाद आर्थिक हालात व समुचित साधन के अभाव में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हरिद्वार कुंभ का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में अखिल विश्व गायत्री परिवार के राम सेवक पाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, राजन गुप्ता सहित अन्य लोगों ने टीम बनाकर घर घर मां गायत्री का पूजन पाठ कराकर 'आपके द्वार हरिद्वार' साहित्यिक पुस्तक व गंगा जल निश्शुल्क भेंट किया जा रहा है। लोगों को घर-घर यज्ञ, घर-घर गंगा, घर-घर संस्कार व घर-घर हरिद्वार का नारा बुलंद करते हुए सात्विक भोजन ग्रहण करने व दु‌र्व्यसनों से बचने का संकल्प कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि शाकाहार होगा और यज्ञ होंगे तो अपने आप ही परिवारों में संस्कार होंगे और हमारे बच्चे बुरे काम से दूर रहेंगे क्योंकि ऐसा करने से उन्हें संस्कार रोकेंगे। इस अभियान पर व्यवसायी रामजी गुप्ता, संजय द्विवेदी, श्रीकिशन गुप्ता, अधिवक्ता शैलेन्द्र सविता, बृजेंद्र द्विवेदी, हरिओम सेठ, अर्चना मिरा व किरन त्रिपाठी ने खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी