दो वार्डों के बीच में फंसा सीमावर्ती मार्ग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद: सुभाष नगर और आजाद नगर के सीमावर्ती मार्ग की दुर्दशा के कारण वहां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 06:45 PM (IST)
दो वार्डों के बीच में फंसा सीमावर्ती मार्ग
दो वार्डों के बीच में फंसा सीमावर्ती मार्ग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद: सुभाष नगर और आजाद नगर के सीमावर्ती मार्ग की दुर्दशा के कारण वहां आए दिन हादसे होते रहते हैं । इस मार्ग को दोनों ही वार्डों के सभासदों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।

नगर पंचायत रसूलाबाद के साप्ताहिक बाजार की गली दो वार्डों सुभाष नगर और आजाद नगर के मध्य पड़ती है। जिसके चलते सालों से इसका निर्माण कराने की जहमत कोई भी सभासद उठाने को तैयार नहीं हुआ। इस कारण यह अत्यंत दुर्दशा ग्रस्त है।आये दिन यहां कोई न कोई हादसा होता रहता है। कभी स्कूली बच्चे तो कभी बाजार में सब्जी बेचने वाले व्यापरी तो कभी राहगीर यहां गिरकर हादसे का शिकार होते हैं। अनेक घायल होकर सीएचसी पहुंच चुके हैं। अनेकों को अपने सामान का नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्रीय निवासियों का आरोप है इसी कारण से ही किसी सभासद ने इस गली को ठीक करने की सिफारिश नहीं की है। न हीं नगर पंचायत ने इसे अपनी किसी प्रस्तावित कार्य योजना में शामिल किया है। सुभाष नगर की पार्षद आरती शुक्ला ने बताया कि वह कई बार इस गली को बनवाने के लिए प्रस्ताव दे चुकी हैं। ¨कतु हर बार उन्हें अभी पैसा नहीं है की बात कह कर टरकाया जा रहा है। आजाद नगर के सभासद कुलदीप कुशवाहा ने कहा, वह कई बार इस गली को ठीक करवाने की आवाज उठा चुके हैं। ¨कतु उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। नगर पंचायत के अमित बाबू ने कहा कि इस गली के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। धन की स्वीकृति मिलते ही इसे ठीक कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी