बिजली गिरने से दो किशोर समेत पांच की मौत

संवाद सहयोगी भोगनीपुर भोगनीपुर क्षेत्र में रविवार शाम हुई जोरदार बारिश व बिजली अपने साथ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 08:11 PM (IST)
बिजली गिरने से दो किशोर समेत पांच की मौत
बिजली गिरने से दो किशोर समेत पांच की मौत

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : भोगनीपुर क्षेत्र में रविवार शाम हुई जोरदार बारिश व बिजली अपने साथ आफत लेकर आई। बिजली गिरने से क्षेत्र में दो किशोर समेत पांच लोगों की मौत हो गई तो चांदापुर गांव के 11 लोग झुलस गए। लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़ितों के घर पहुंचकर तहसीलदार ने जानकारी ली।

तहसील क्षेत्र के गौरीरज्जन गांव मे मो. आमीन का 15 वर्षीय पुत्र समीर उर्फ छोटू घर के बाहर पेड़ के नीचे खड़ा था तभी बिजली गिरने से समीर की मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन उसे सीएचसी पुखरायां लाए,जहां इमरजेंसी चिकित्सक डा. गोविद प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना में असेवा गांव का 32 वर्षीय मलखान सिंह यादव उर्फ पप्पू अपने भतीजे असेवा के ही सुखराम के साथ खेत में भैंसें चरा रहे थे। बारिश होने लगी तो वह तेजी से मवेशी लेकर घर की तरफ जाने लगे। अचानक बिजली गिरने से मलखान सिंह की मौत हो गई और उसका भतीजा सुखराम झुलस गया। उसे सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीसरी घटना में तहसील क्षेत्र के कलुवाताला गांव में चरन सिंह का 16 वर्षीय पुत्र बाल सिंह बारिश के समय घर की छत पर चढ़कर आंगन की तरफ टिन शेड डालने गया था तभी बिजली गिरी और उसकी वहीं मौत हो गई। चौथी घटना में चांदापुर गांव में रामस्वरूप की 58 वर्षीय पत्नी किशोरी देवी गांव के ही किशोर विनय कुमार, नगमा, उमा, कल्पना, सोनिका, निधि, पारुल, रामप्यारी, किशनकांती, शीतला देवी, सुमन के साथ खेत में धान की बेल की रोपाई कर रही थीं तभी बिजली गिरने से 58 वर्षीय किशोरी देवी की मौत हो गई व अन्य लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को सीएचसी पुखरायां लाया गया, जहां से विनय, उमा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पांचवीं घटना में मूसानगर के नयापुरवा गांव में अशोक की 37 वर्षीय पत्नी भूरी देवीखेत में मवेशी चराने गई थी तभी बिजली गिरने से भूरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार रामशंकर वर्मा सभी पीड़ित परिवार से मिले और ग्रामीणों व परिवार से जानकारी ली। जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है। आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी