रसूलाबाद में चुनाव विवाद में हुई मारपीट

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद में मतदान के दिन छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:14 PM (IST)
रसूलाबाद में चुनाव विवाद में हुई मारपीट
रसूलाबाद में चुनाव विवाद में हुई मारपीट

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद में मतदान के दिन छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ। सकुशल चुनाव विकासखंड में संपन्न हो सका।

मतदान के दौरान निभू मतदान केंद्र से वोट डालकर लौटे उमेश कुमार को कुछ लोगों ने टोका कि किसे वोट दिया। उमेश कुमार ने बताया कि वह भोले के पक्ष में मतदान करके लौट रहे हैं। इस पर दूसरे प्रत्याशी के समर्थक सुचेंद्र, दीपक आदि युवकों ने उन्हें इसी बात को लेकर पीट दिया। पुलिस के आते ही मारपीट करने वाले मौके से भाग गए। इसी प्रकार बैरीसाल ग्राम सभा के बंदरहा मतदान केंद्र पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में आपस में कहासुनी व हल्की मारपीट हो गई। पुलिस को सूचना देने पर मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए। इसी प्रकार परसौरा गांव में वोट करने गए प्रशांत, दिनेश, नरेश, अवनीश व मनीष को पूर्व प्रधान रामपाल उनके पुत्र राजपाल एवं समर्थक अरविद, रमेश, हरिओम, नोनू व महिपाल आदि ने ईंट पत्थर चला कर घायल कर दिया। उधर, चतुर निवादा निवासी सोनू नागर ने ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था रास्ते में मिले गांव के अनिल कुमार चुनावी विवाद को लेकर उसे अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर अनिल व उसके साथियों कुलदीप, कल्लू, बृजमोहन, मुकेश चौहान, भोला, राजू, शंकर व रतनपुर निवासी चंदन ने उसे मारापीटा जिससे वह घायल हो गए। थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर आरोपित युवकों के विरुद्ध मारपीट और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी