तौल कराने को केंद्रों पर किसानों का डेरा

संवाद सूत्र रूरा गेहूं खरीद बंद होने को केवल एक दिन शेष होने के कारण किसान अपना गेह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:24 PM (IST)
तौल कराने को केंद्रों पर किसानों का डेरा
तौल कराने को केंद्रों पर किसानों का डेरा

संवाद सूत्र, रूरा : गेहूं खरीद बंद होने को केवल एक दिन शेष होने के कारण किसान अपना गेहूं बिक्री करने को परेशान हैं। केंद्रों पर चक्कर काटने के साथ ही तौल के बाद फीडिग के लिए इंतजार में किसान सुबह से शाम तक बैठे हैं। वहीं गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्राली केंद्रों पर खड़ी है।

रूरा मंडी समिति परिसर में गेहूं खरीद के लिए मंडी समिति व पीसीयू के दो केंद्र संचालित है। मंडी समिति के केंद्र में सोमवार को जगत सिंह ठकुरन गढ़ेवा, राजीव कुमार सिंह सिमरामऊ, उमा पांडे सरांय, गणेश तिगाईं, राजेन्द्र अग्निहोत्री, कृष्ण कुमार धनीरामपुर, देवेन्द्र, अनुरुद्ध पुत्तीपुरवा सहित 12 से अधिक किसान एक सप्ताह से तौल के इंतजार में ट्रैक्टर ट्राली लिए रात दिन गुजार रहे हैं। अब तौल का आखिरी दिन मंगलवार को है। तौल होगी या नहीं इसको लेकर बुरी तरह से परेशान है। किसानों ने बताया कि अब अगर तौल न हो सकी तो बहुत नुकसान हो जाएगा। केंद्र प्रभारी रवींद्र सचान ने बताया कि प्रतिदिन की साढ़े तीन सौ क्विंटल का लक्ष्य है और उसी के हिसाब से फीडिग पूर्ण कराई जा रही है। मंगलवार को तौल का आखिरी दिन है। उधर इसी परिसर के पीसीयू केंद्र में कस्बा के राजीव कुमार, बिजहारा के पंकज कुमार, रामचंद्र, गेंदामऊ के ब्रजपाल सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व तौल हो चुकी है, लेकिन फीडिग आज तक नहीं कराई गई है ऐसे में भुगतान को लेकर व केंद्र में प्रभारी की गैरमौजूदगी से किसान बुरी तरह से परेशान है। इसी केंद्र में मौजूद महाराजपुर के अनीस व पतरा के संतोष तौल के इंतजार में ट्राली लगाये खड़े थे। पीसीयू केंद्र प्रभारी ऋषि यादव ने बताया कि जल्द ही फीडिग पूरी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी