अंश निर्धारण न करने पर दो लेखपालों से स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी डेरापुर अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण न करने पर एसडीएम ने लेखपाल से स्पष्टीक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:34 PM (IST)
अंश निर्धारण न करने पर दो लेखपालों से स्पष्टीकरण तलब
अंश निर्धारण न करने पर दो लेखपालों से स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी, डेरापुर : अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण न करने पर एसडीएम ने लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

तहसील में खतौनी के अंश निर्धारण का कार्य चल रहा है। खतौनी में अंश निर्धारण का समय पर पूर्ण ना करने किशौरा के लेखपाल हरिश्चंद्र एवं सरगांव बुजुर्ग के लेखपाल कामता प्रसाद से कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही जल्दी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कार्य में लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी ने बताया कि अंश निर्धारण का कार्य में लापरवाही बरतने व समय पर कार्य पूर्ण ना करने स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सुधार न होने पर कठोर कार्रवाई किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया है। नदारद शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी डेरापुर : विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए डेरापुर बीईओ ने औचक निरीक्षण व्यवस्थाएं देखी। परिहारनपुरवा प्राथमिक विद्यालय बंद मिला जबकि अंगदपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका शिखा तिवारी बिना अवकाश के विद्यालय से नदारद मिली। उन्होंने नाराजगी जताते हुए शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीईओ उदय नारायण कटियार को औचक निरीक्षण को परिहारनपुरवा प्राथमिक विद्यालय बंद मिला, जबकि अंगदपुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक शिखा तिवारी बिना अवकाश के विद्यालय से नदारद मिली। वहीं प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर का परिसर गंदा मिला। प्रेरणा लक्ष्य की सूची व तालिका कक्षाओं में नहीं लगाई गई थी जबकि विद्यालय में प्रेरणा लक्ष्य के बारे में कोई अध्यापक जानकारी नहीं दे सका जिस पर उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलाब किया है। बीईओ ने बताया कि बंद मिले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

chat bot
आपका साथी