ध्वजारोहण करने के बाद किया मिष्ठान का वितरण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर सरकारी व निजी संस्थानो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 06:50 PM (IST)
ध्वजारोहण करने के बाद किया मिष्ठान का वितरण
ध्वजारोहण करने के बाद किया मिष्ठान का वितरण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर सरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया। तहसीलों में एसडीएम ने मौजूद लोगों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

अकबरपुर तहसील में सुबह एसडीएम राजीव राज ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद तहसील कर्मियों व अधिवक्ताओं को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। मैथा नवीन तहसील भवन में पहली बार एसडीएम राम शिरोमणि ने ध्वजारोहण किया। ब्लाक मुख्यालय मैथा में बीडीओ सच्चिदानंद ने ध्वजारोहण किया। वहीं नगर पंचायत शिवली में चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने ध्वजारोहण करने के पश्चात गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सभी सफाई कर्मियों को सर्दी से बचाने के लिए ऊनी ड्रेस वितरित की। सीएचसी शिवली में प्रभारी डॉ. उमाशंकर तथा पीएचसी मैथा में डॉ सिद्धार्थ पाठक ने ध्वजारोहण किया।

सिकंदरा तहसील कार्यालय में एसडीएम आरसी यादव द्वारा तिरंगा फहराया गया। नगर पंचायत कार्यालय की नगर अध्यक्ष मुन्नी बेगम अधिशासी अधिकारी राजाराम चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही पटेल स्मृति सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं कई राजनैतिक लोगों द्वारा पटेल चौक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए एवं ध्वज फहराया गया। राजपुर कस्बे के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र पाण्डेय ने पार्टी कार्यालय एवं पेट्रोल पंप संस्थान कार्यालय पर भारतीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील यादव प्रबंधक हाकिम सिंह चौहान ने एवं पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजाराम कुशवाहा, प्रधानाचार्य संतोष पाठक, परिषदीय जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। वहीं ब्लाक कार्यालय में प्रमुख लाखन सिंह यादव एवं बीडीओ भगवान सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया। झींझक कस्बे के गौरीशंकर द्विवेदी महाविद्यालय में प्रबंधक ललित नारायण मिश्रा, पंडित त्रियुगी नारायण महाविद्यालय में प्रबंधक मंजू दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। झींझक रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक वेदप्रकाश व जीआरपी चौकी में चौकी प्रभारी राकेश पाल, नगरपालिका में अध्यक्ष सरोजनी संखवार व ईओ राम अचल कुरील ने ध्वजारोहण किया। मंगलपुर थाना में निरीक्षक आमोद सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में उमाकांत शुक्ला, कम्प्यूटर आपरेटर आशीष बाथम, ईओ रामअचल कुरील, सन्तोष त्रिपाठी मौजूद रहे। रूरा कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कस्बा स्थित सरस्वती कॉलेज, ज्ञान भारती अकेडमी, सीडी ग‌र्ल्स, अंबरपुर में पं. इच्छाराम व इंफैन्ट, शिवली रोड रूरा के मदरलैंड, जनका देवी महाविद्यालय, पं. प्रकाश नारायण डिग्री कालेज जगनपुर में शान से ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व विधायक राम स्वरूप सिंह व नगरपंचायत अध्यक्ष रमा देवी ने ध्वजारोहण किया। आरपीएस कालेज में एनसीसी कैडेट ने सशस्त्र सलामी देकर लोगों को रोमांचित कर दिया। प्रधानाचार्य बीएस सेंगर ने अपने संबोधन में लोगो की देश भक्ति भावना के लिए जागरूक किया। भटौली के गोविद ग्रीन फ्रूड्स इंफ्राटेक संस्थान में भाजपा की जिला महामंत्री राम जी गुप्ता ने झंडा फहराकर मिष्ठान वितरित किया। रसूलाबाद तहसील भवन में एसडीएम अंजू वर्मा ने ध्वजारोहण किया। वहीं थाने में सीओ रामशरण सिंह ने ध्वज फहराया व गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही जनता इंटर कॉलेज, जेपी कठारा इंटर कॉलेज, गांधी फ़ै•ा ए आम इंटर कॉलेज, मौलाना अबुल कलाम आजाद डिग्री कॉलेज, झाऊलाल गजोधर प्रसाद पीजी महाविद्यालय, स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज, आरपीएस इंटर कॉलेज, बीपीएसपी इंटर कॉलेज तिस्ती, जीएन एजुकेशन सेंटर विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर बच्चे एवं युवा छात्र छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डेरापुर तहसील में ऋषि कांत राजवंशी ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। तहसील कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर संविधान की जानकारी दी। ब्लाक में खंड विकास अधिकारी बब्बन राय ने ध्वजारोहण किया, जबकि थाने में कोतवाल समीर सिंह ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। वहीं नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने ध्वजारोहण कर सफाई कर्मियों को कंबल का वितरित किए।

सरवनखेड़ा ब्लाक के भिखनापुर गांव स्थित कंचन सिंह भूली देवी महाविद्यालय में पिछले 5 दिनों से एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण शिविर 55 वी बटालियन कमांड के कमान अधिकारी संजीव डोंगरा के निर्देशन में कराया जा रहा था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक धर्मपाल सिंह भदोरिया ने महाविद्यालय में झंडारोहण करने के बाद एनसीसी कैडेटों की चल रही प्रशिक्षण शिविर का समापन किया। पूर्व कैडेटों ने महाविद्यालय परिसर में परेड किया एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेटों को मैप रीडिग, युद्ध कौशल, जनरल नॉलेज की जानकारी दी गई। अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों का महाविद्यालय के प्रबंधक धर्मपाल सिंह भदोरिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या शैल कुमारी, एनजीओ अरविद सिन्हा, शिक्षक डॉ. पूजा वर्मा, शिखा दीक्षित, ज्ञान प्रकाश, डॉ. मुकेश, अमरीश माथुर, राकेश वर्मा, हरिहर शरण, राम सिंह परिहार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी