पंचायत भवन से निकली पुरानी ईंट से बना रहे सामुदायिक शौचालय

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर ब्लाक के सरदारपुर गांव में सुलभ शौचालय का निर्माण घटिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:22 PM (IST)
पंचायत भवन से निकली पुरानी ईंट से बना रहे सामुदायिक शौचालय
पंचायत भवन से निकली पुरानी ईंट से बना रहे सामुदायिक शौचालय

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर ब्लाक के सरदारपुर गांव में सुलभ शौचालय का निर्माण घटिया ईंट लगाकर किया जा रहा। पुराने पंचायत भवन को तोड़कर निकाली गई ईंट को ही इसमें इस्तेमाल कर धांधली की जा रही। विरोध जताते हुए सप्ताह पूर्व लोगों ने ब्लॉक कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है।

नंदना ग्राम पंचायत के मजरा सरदारपुर में ग्राम प्रधान आनंद बाबू व सचिव क्षत्रपाल की देखरेख में ढाई लाख रुपये की लागत से सुलभ शौचालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। शौचालय भवन में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। यहां पास में ही जर्जर हो चुके पंचायत भवन को तोड़ा गया था जिसकी खराब व पुरानी ईंट को ही जिम्मेदार लोगों ने यहां लगा दिया। इससे शौचालय कितना मजबूत व अच्छा बनेगा समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में खराब ईंट प्रयोग करने का आरोप लगाया है। एसडीएम आरसी यादव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, विभागीय अधिकारियों से मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी