एमडीएम न बनने से भूखे पेट पढ़ाई कर रहे बच्चे

संवाद सहयोगी,भोगनीपुर: मलासा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फर्जाबाद में शनिवार को रसोइया के न आन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 07:49 PM (IST)
एमडीएम न बनने से भूखे पेट पढ़ाई कर रहे बच्चे
एमडीएम न बनने से भूखे पेट पढ़ाई कर रहे बच्चे

संवाद सहयोगी,भोगनीपुर: मलासा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फर्जाबाद में शनिवार को रसोइया के न आने से मिडडे-मील नहीं बन सका। इससे विद्यालय आए बच्चे भूखे पेट पढ़कर लौट गए।

प्राथमिक विद्यालय फर्जाबाद में 22 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्रों की तैनाती है। शनिवार को विद्यालय में कुल पांच बच्चे उपस्थित थे। रसोइया के न आने के कारण मिडडे-मील नहीं बना था। प्रधानाध्यापक चंद्रपाल यादव ने बताया कि पूर्वाहन कुल पंजीकृत 22 बच्चों में 14 बच्चे विद्यालय आए थे। रसोइया गुड़िया के न आने के कारण मिडडे-मील नहीं बन सका। इसलिए मध्यावकाश के समय 9 बच्चे खाना खाने की बात कहकर घर चले गए और फिर वापस नहीं लौटे। रसोइया की लापरवाही के कारण अक्सर मिडडे-मील नहीं बन पाता है। बीईओ अरुणोदय सचान ने बताया कि रसोइया के न आने के कारण प्राथमिक विद्यालय फर्जाबाद में मिडडे-मील न बनने की जानकारी नहीं है। प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट तलब कर रसोइया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी