तीन दिन बाद आयी बसें, यात्रियों को मिली राहत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: प्रोत्साहन राशि देने के लिए बनाए गए नए नियमों का विरोध कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:55 PM (IST)
तीन दिन बाद आयी बसें, यात्रियों को मिली राहत
तीन दिन बाद आयी बसें, यात्रियों को मिली राहत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: प्रोत्साहन राशि देने के लिए बनाए गए नए नियमों का विरोध कर रहे सीएनजी बस के संविदा चालकों की हड़ताल कंपनी व चालक संघ पदाधिकारियों की वार्ता के बाद तीसरे दिन समाप्त हुई। तीन दिन बाद बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर शुरू हो सका यात्रियों को बड़ी राहत मिली।

सिटी बसों की मेंटेनेंस और चालकों का जिम्मा संभालने वाली कंपनी श्यामा श्याम ने बीते सोमवार को संविदा चालकों के लिए नए नियम की घोषणा की थी। नए नियम के तहत बस चालकों को माह में 22 दिन काम करने पर ही प्रोत्साहन राशि दिया जाना तय किया गया था। कंपनी बस चालकों को दो रुपये पांच पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से मानदेय देने के साथ ही माह में 3000 किलोमीटर बस चलाने पर 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भी देती थी। बस चालक तीन हजार किलोमीटर का सफर 15 दिन में ही तय करके प्रोत्साहन राशि हासिल कर लेते थे। लेकिन सोमवार को कंपनी ने 3000 किलोमीटर के साथ ही माह में कम से कम 22 दिन की ड्यूटी करने का फरमान जारी कर दिया। जिसके विरोध में बस चालक हड़ताल पर चले गए। पुरानी नीति लागू करने की मांग को लेकर तीन दिन तक चालकों ने बसों का संचालन ठप रखा। जिससे दैनिक यात्रियों के साथ ही अन्य राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। गुरुवार को कंपनी व चालक संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में कंपनी का कहना था कि चालक पहले हड़ताल खत्म करे उसके बाद ही मांगों पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद चालकों ने हड़ताल खत्म कर दी। शुक्रवार सुबह से ही डिपो से बसे लेकर चालक निकले तो यात्रियों ने बड़ी राहत महसूस की। कानपुर के फजलगंज डिपो से अकबरपुर, रूरा, डेरापुर, मुंगीसापुर आदि रूटों पर करीब दो दर्जन बसों का संचालन बीते तीन दिनों से न होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही थी।

chat bot
आपका साथी