जल निकासी के लिए बुलडोजर से हुई नाले की सफाई

संवाद सूत्र रूरा क्षेत्र के मड़ौली गांव में निकास के उचित प्रबंध न होने के कारण लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 09:35 PM (IST)
जल निकासी के लिए बुलडोजर से हुई नाले की सफाई
जल निकासी के लिए बुलडोजर से हुई नाले की सफाई

संवाद सूत्र, रूरा : क्षेत्र के मड़ौली गांव में निकास के उचित प्रबंध न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को बुलडोजर से नाले की सफाई कराई गई। सफाई होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है।

मड़ौली गांव की मुख्य सड़क के किनारे नाले की सफाई न होने से कई फीट तक सिल्ट जमा हो गई थी। इससे लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा था। मामूली बारिश में ही नाले उफनाकर सड़को में जलभराव कर रहे थे। इससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। समस्या से जूझ रहे लोगों ने ग्राम प्रधान मान सिंह से समस्या निदान के लिए मुख्य नालों की सफाई किए जाने की मांग की थी। गुरुवार को बुलडोजर की मदद मड़ौली अस्पताल से जसू गांव तक करीब एक किमी नाला सफाई कार्य शुरू किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी राम शंकर वर्मा ने बताया कि एक साइड का नाला साफ करा दिया गया है जबकि दूसरे साइड का कार्य शुक्रवार को कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी