शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं- नीना शर्मा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और पूरे मनोयोग से काम कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 07:43 PM (IST)
शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं- नीना शर्मा
शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं- नीना शर्मा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और पूरे मनोयोग से काम करें। शासन की योजनाओं का पात्रों को लाभ मिले इसके लिए पूरी पारदर्शिता से प्रयास होने चाहिए। कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर संग्रह एवं जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद नोडल अधिकारी/सचिव, नियोजन विभाग नीना शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष करों का संग्रह करने के लिए अभी से कमर कस लें।

गुरुवार को समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा, निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त करें जिससे जनपद की स्थिति अच्छी हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे हैं उनमें गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करायें। वाणिज्यकर की समीक्षा में पाया गया कि विभाग द्वारा अपने लक्ष्य के अनुरूप अब तक लगभग 80 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है। स्टांप बिक्री व नगरीय निकाय की प्रगति संतोषजनक मिली। उन्होंने सब रजिस्ट्रार स्टांप को निर्देशित किया कि रजिस्ट्री अथवा बैनामें के समय दोनों पक्षों के आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति अवश्य प्राप्त की जाये। विद्युत देयकों की समीक्षा में बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कर लिया है। जनपद की तीनों मंडी समितियों का कर संग्रह लक्ष्य से काफी अधिक है। सबसे अधिक लक्ष्य प्राप्ति मंडी समिति झींझक द्वारा प्राप्त किया गया। राजस्व रजिस्टर के अंतर्गत राजस्व ग्रामों के आधीन शासकीय भूमि, शासकीय भवन यथा स्कूल, आंगनबाडी केंद्र, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का अंकन कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। एएनएम, आशाओं की कार्यशैली पर चर्चा करते हुए विशेष तौर पर टीकाकरण की स्थिति अच्छी न पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। जनपद में मानक विहीन व अपंजीकृत चिकित्सालयों की जांच संबंधित उप जिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा कराकर अवैध चिकित्सालयों को शील करने व संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये। आईजीआरएस की प्रगति पर खिन्नता प्रकट की। निर्देशित किया कि आईजीआरएस जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान, मुख्यमंत्री संदर्भ, ऑनलाइन शिकायत का स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा अवलोकन किया जाता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिवकुमार पांडेय, सीएमओ डा. हीरा ¨सह, अपर सीएमओ डा. बीपी ¨सह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय, जिला समाज कल्याण, बीएसए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी