सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, कई घायल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अलग-अलग सड़क हादसों में एक बाइक सावर युवक की मौत हो गई वहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 12:32 AM (IST)
सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, कई घायल
सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, कई घायल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अलग-अलग सड़क हादसों में एक बाइक सावर युवक की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना में भोगनीपुर निवासी मोहम्मद आरिफ का 18 वर्षीय पुत्र जुल्फिकार बाइक से पुखरायां से अपने घर वापस लौट रहा थे। घर से कुछ दूर ही कोतवाली के पास पहुंचा था कि सर्विस रोड पर किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों से जानकारी पाकर जुल्फिकार की मां नफीसा, अरसी, सामरीन, इकरा, पिता मो. आरिफ व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को सीएचसी पुखरायां ले गए जहां उसकी मौत हो गई। डा. आरती सिंह ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया था। कोतवाल बैजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।

वहीं कल्याणपुर कानपुर निवासी 30 वर्षीय रानी देवी अपने पति श्याम प्रकाश के साथ अपने भाई के राखी बांधने लहरापुर बाइक से जा रहीं थीं। रसूलाबाद में पहाड़ीपुर के पास ब्रेकर से अनियंत्रित हुई बाइक गिर गई अज्ञैर रानी देवी घायल हो गईं। उधर, सिकंदरा में सट्टी के हैमदारीपुर गांव निवासी बाइक सवार जगदीश नारायण पत्नी शांति देवी के साथ शाहजहांपुर कस्बे के समीप बाइक से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं भोगनीपुर में मूसानगर थाना क्षेत्र के सराय गांव का जीतेंद्र कुमार पांडेय भोगनीपुर से सराय जा रहा था। भोगनीपुर से कुछ दूर सड़क पार कर रहे एक मवेशी को बचाने के प्रयास में वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गए। दूसरी घटना में कोतवाली के रनियां गांव का बाइक सवार युवक प्रदीप कुमार पुखरायां बाईपास पर बाइक समेत गिरकर घायल हो गए। रूरा में मुक्तापुर निवासी हरिओम बैरी निवासी अपनी बुआ रामश्री को बाइक में बिठाकर मड़ौली तिगाई मार्ग से गांव लौट रहा था। रास्ते मे सामने से आए बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। वहीं जोगीडेरा जगदीशपुर गांव निवासी करन नाथ बाइक से जा रहे थे तभी रसूलाबाद झींझक मार्ग पर किशौरा गांव के समीप कार की टक्कर से वह घायल हो गए। उधर बिधूना औरेया के श्रवण की पत्नी मीरा देवी झींझक में आईं थीं। यहां पैदल सड़क पार करते समय बाइक सवार की टक्कर से वह घायल हो गईं। मवेशी को बचान में हुआ हादसा

रूरा के भंवरा गांव निवासी श्यामसिंह, फूलसिंह ,दीपचंद बाइक से औरेया जा रहे थे। रास्ते में मंगलपुर के मुंडेरा किन्नर सिंह गांव पहुंचे थे कि अचानक सामने मवेशी आ गया। उसे बचाने में तीनों गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया।

वाहन की टक्कर से दंपती व मासूम जख्मी

संस, सिकंदरा : इटावा के जसवंत नगर कस्बा कोतवाली निवासी 35 वर्षीय कुबेर सिंह रविवार को अपनी 30 वर्षीय पत्नी रूबी व सात वर्ष के बेटे यीशू संग बाइक से कानपुर जा रहे थे। हाईवे पर मूड़ादेव गांव के समीर गुजरते समय किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया जहां से डाक्टर पूजा गोयल ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सिकंदरा थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना होने की जानकारी मिली है, तहरीर पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी