बाबा विद्याधर मेला परिसर में चढ़ाया गया चढ़उका

संवाद सहयोगी, पाटन : कस्बा बिहार में बाबा विद्याधर का मेला भले ही न लेगे पर श्रद्धालुओं के अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 05:48 PM (IST)
बाबा विद्याधर मेला परिसर में चढ़ाया गया चढ़उका
बाबा विद्याधर मेला परिसर में चढ़ाया गया चढ़उका

संवाद सहयोगी, पाटन : कस्बा बिहार में बाबा विद्याधर का मेला भले ही न लेगे पर श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र में चढ़उका परंपरा के अनुसार मंगलवार को हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में बाबा के भक्तों नें पहुंचकर पूजा अर्चना कर मनौती मानी।

सदियों पुराना बाबा विद्याधर मेला इधर कई वर्षों से नहीं लग रहा है। प्रशासनिक अधिकारी व मेला मालिक भले मेले की तरफ ध्यान न दे रहें हों पर क्षेत्र की जनता तकिया मेला के उदघाटन के बाद चढ़उका मेला अब भी लगाती है। इस वर्ष भी आज बाबा का मेला लगा। हजारों कि संख्या में भक्त जनों ने बाबा के दरबार में जाकर माथा टेका व पूजा अर्चना की। एक दशक पूर्व तक यह मेला बहुत बड़ा लगता था। यहां पर दूर दराज से व्यापारी आते थे और करीब एक से दो महीने तक यह मेला लगा रहता था। लेकिन लगातार विवादों और उपेक्षा के कारण अब यह मेला लगना बंद हो गया है।

chat bot
आपका साथी