87332 घरों को रोशनी का सौभाग्य उत्सव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सौभाग्य यानी प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना में जिले में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 06:58 PM (IST)
87332 घरों को रोशनी का सौभाग्य उत्सव
87332 घरों को रोशनी का सौभाग्य उत्सव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: सौभाग्य यानी प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना में जिले में 87332 घरों को रोशन किया गया है। योजना लागत 25.42 करोड़ रुपये है। वहीं 1 अप्रैल 2017 के बाद 1813 मजरों का 187.52 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण किया गया है। ये जानकारी सोमवार का बारा स्थित कार्यालय में अधीक्षण अभियंता ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को घरों को रोशन करने पर विभाग सौभाग्य उत्सव मना रहा है। इसके लिए ऊर्जीकृत गांवों में बैनर लगाकर ब्योरा पत्रक बांटे गए हैं।

अधीक्षण अभियंता श्रीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में विद्युतीकरण, कनेक्शन की सौभाग्य योजना, नये सबस्टेशन निर्माण, क्षमता वृद्धि आदि पर कुल 343.71 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। न्यू रनियां, न्यू बारा, आंट, ¨सगरसीपुर, सिकंदरपुर, न्यू झींझक व ¨मडाकुआं सबस्टेशन 20.95 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं। इसके अलावा अकबरपुर, झींझक, बारा, रूरा, डेरापुर, मूसानगर, सिकंदरा, मैथा, अकोढ़ी व भोगनीपुर सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि की गई है। इस पर कुल 870 लाख रुपये व्यय हुए। जबकि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 16.12 करोड़ की लागत से 739 नये ट्रांसफार्मर रखे गए। जबकि सिकंदरा में 220 पारेषण केंद्र पर 8500 लाख रुपये व्यय हुआ। उन्होंने बताया कि 20.96 करोड़ की लागत से नये कार्य प्रस्तावित हैं। 20.96 करोड़ से गजनेर, कुंभी, कृपालपुर, सट्टी, मुंगीसापुर, बनीपारा व मंगलपुर में सबस्टेशन निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि विद्युत तंत्र सुधार व 87 हजार से अधिक घरों को निश्शुल्क कनेक्शन देकर सौभाग्य उत्सव मनाया जा रहा है।गांवों में सौभाग्य योजना बैनर लगाए गए हैं। विवरण पत्रक भी बांटे गए हैं। कहा कि निश्शुल्क बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक लोग कंट्रोल रूप के नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं। बताया कि 31 मार्च को सौभाग्य योजना बंद हो जाएगी। इसके बाद बिजली कनेक्शन के लिए 18 सौ रुपये शुल्क लगेगा। केबल भी कनेक्शन धारक को ही देनी होगी। यहां अधिशासी अभियंता दीपक ¨सह, एसके लोहाट आदि रहे।

chat bot
आपका साथी