अफसरों ने संभाली बेटियों की शादी की कमान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: बेटियों की शादी धूमधाम से हो, कहीं कोई कमी न रह जाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 08:46 PM (IST)
अफसरों ने संभाली बेटियों की शादी की कमान
अफसरों ने संभाली बेटियों की शादी की कमान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: बेटियों की शादी धूमधाम से हो, कहीं कोई कमी न रह जाए इसकी जिम्मेदारी का अहसास हर पिता का होता है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की जिम्मेदारी अफसरों की नींद उड़ाए हुए है। मेकअप से लेकर बैंडबाजा, विदाई, दान दहेज आदि की कमान अलग-अलग अधिकारियों ने संभाल रखी है। तैयारियों में क्या कमी है इसकी पड़ताल करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम नौ फरवरी को होना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ¨सह ने व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आने वाले जोड़ों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये हैं उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख लें। विवाह के दौरान अव्यवस्था, अफरा-तफरी न रहे सभी वर-वधु पक्ष के लोगों को भली भांति बताया जाये कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। यह आयोजन सभी विवाहों से अलग हटकर उच्चकोटि, गुणवत्ता व जिसमें सभी अधिकारी शामिल रहेंगे एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सरकारी कार्यक्रम है। इसमें वर-वधू पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार उतने ही आयें जितने प्रशासन द्वारा संख्या निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम के लिए 12 कमरों व 3 हाल व मैदान में तैयारी हो रही है। उन्होंने बताया कि करीब 251 जोड़ों की शादी की जानी है। विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, आमंत्रित अतिथि, आमंत्रितजन, आमंत्रित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आमंत्रित पत्रकारगण, गणमान्यजन आदि जन के साथ वर-वधु के साथ उसके निर्धारित संख्या में नजदीकी परिजन व रिश्तेदार रहेंगे। कार्यक्रम में खानपान, टेंट, सजावट, मंच की व्यवस्था, वधुओं के मेकप, ब्यूटीशियन व उनकी टीम व विवाह का कार्य देख रहे समाजसेवी संगठन के लोग रहेंगे। विवाह समारोह में बेटियां बैंडबाजों व शहनाई के बीच ससुराल को विदा होंगी। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, जिला समाजकल्याण अधिकारी अशोक कुमार, एएमए मणीन्द ¨सह, एसडीएम सदर आनन्द कुमार ¨सह, तहसीलदार ऋषिकान्त राजवंशी, समाजसेवी कंचन मिश्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी