नवजात ने दंपती को दी उलझन भरी खुशी

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : लाड़पुर डेरापुर निवासी दंपती के घर सोमवार को खुशी उलझन लेकर आयी। सीएच

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 11:33 PM (IST)
नवजात ने दंपती को 
दी उलझन भरी खुशी

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : लाड़पुर डेरापुर निवासी दंपती के घर सोमवार को खुशी उलझन लेकर आयी। सीएचसी में हुए प्रसव में महिला ने असमान्य बच्चे को जन्म दिया, उसके कमर के नीचे व बाएं पैर के टखने से अतिरिक्त अंग हैं। डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे रेफर करने की बात कही है।

लाड़पुर, डेरापुर निवासी अंकित ने गर्भवती पत्नी रोशनी को सोमवार दोपहर बाद प्रसव पीड़ा होने पर डेरापुर सीएचसी में भर्ती कराया था। लगभग चार बजे रोशनी ने बच्चे को जन्म दिया। नवजात के कमर के नीचे पैर जैसा अतिरिक्त अंग व बाएं पैर में टखने से एक अतिरिक्त अविकसित पैर जुड़ा देख स्टाफ नर्स ने डडॉ. पवन को जानकारी दी। डाक्टर ने परीक्षण के बाद फिलहाल थोड़े समय तक जच्चा व बच्चा को अस्पताल में रखने की सलाह दी। पहली संतान के रूप में उलझनों भरी खुशी मिलने से दंपती असहज हो गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. आईएच खान ने बताया कि फिलहाल नवजात स्वस्थ है लेकिन अतिरिक्त अंगों को आपरेशन से ही अलग किया जाना संभव है। जच्चा बच्चा को सही उपचार के लिए कानपुर रेफर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी