बकाएदारी में काटी टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने अब सरकारी विभागों के खिलाफ भी कार

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 11:03 PM (IST)
बकाएदारी में काटी टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने अब सरकारी विभागों के खिलाफ भी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। सोमवार को झींझक व गलुवापुर टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली काट दी गई। दो विभागों के बीच सामंजस्य की कमी से बीएसएनएल के मोबाइलों से नेटवर्क गुल हो गए। वहीं ओएफसी ¨रग करंट बचाने के लिए संचार कर्मी जद्दोजहद करते नजर आए।

विद्युत विभाग का इन दिनों बकाया बिल वसूली पर खासा जोर है। इसी को लेकर बिल बकाया होने पर टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली काटी गई। एक्सचेंज की बिजली गुल होने व सीमित डीजल आपूर्ति के कारण बीटीएस बंद करने से नेटवर्क गुल हो गया। जिसके चलते बीएसएनएल के मोबाइल पर बात नहीं हो सकी। मंडल अभियंता फोंस माती जगजीत कुमार ने बताया कि बीएसएनएल में ईआरपी व्यवस्था लागू है। इसमें बिल भेजने के बाद चेक के माध्यम से भुगतान होता है। झींझक एक्सचेंज का दो माह का लगभग 48 हजार बिल बाकी है। जिसका भुगतान प्रक्रिया में है, गलुवापुर में आईडीएफ आधार पर आए बिल का विभाग एडवांस जमा कराया जा चुका है। बिजली कनेक्शन काटे जाने से झींझक एक्सचेंज से जुड़ी ओएफसी प्रभावित होने के कारण जिले की संचार सेवाओं पटरी से उतरने की संभावना बनी है। पूरे समय तक जनरेटर संचालन संभव नहीं है। डीजीएम को सूचना दी गई। इधर रसूलाबाद एसडीओ विद्युत सुधीर कुमार ने बताया कि बिल बाकी होने के कारण कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। संचार सेवाएं बाधित होने को लेकर अधिशासी अभियंता रनियां को अवगत कराया गया है। उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी