पहले पिलाई थी शराब, फिर पीटकर की हत्या

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : मूसानगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में अवैध संबंधों के चलते युवक की

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 10:00 PM (IST)
पहले पिलाई थी शराब, फिर पीटकर की हत्या

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : मूसानगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था। पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से शराब पिलाने के बाद युवक की पीटकर हत्या की स्वीकारोक्ति की है। पुलिस ने घटना के खुलासे का दावा करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश करने की बात कही है।

शेरपुर गांव में 26 नवंबर की शाम को खेत में पानी लगाने गया प्रताप ¨सह (25) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। चार दिन बाद 30 नवंबर को उसका शव गुढ़ा गांव के नजदीक कुएं में पड़ा मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे होने से हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई थी। गांव के वीर ¨सह ने शव की शिनाख्त भाई प्रताप ¨सह के रूप में की थी। पुलिस ने पिता रामशंकर की तहरीर पर शिव नारायण उर्फ जयराम, उसके भाई विनोद व गांव के हर दयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद नामजद आरोपी के मौसेरे भाई चरन ¨सह व जय कुमार को रविवार देर रात चांदपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने नामजद आरोपी विनोद के परिवार की महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते हरदयाल व वीरेंद्र के साथ मिल कर प्रताप की हत्या करने की स्वीकारोक्ति की। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र को खेत पर भेज कर प्रताप को बुलाया गया था। इसके बाद सभी ने शराब पी। विनोद व हरदयाल ने नशे में धुत प्रताप की पिटाई शुरू कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद हाथ पैर बांधकर शव कुएं में फेंक दिया। एएसपी मनोज सोनकर ने बताया कि कई दिन बाद मिले शव के सड़ने के कारण मारपीट की चोटें पोस्टमार्टम में साफ नहीं हो सकीं। गिरफ्तार जयकुमार पहले भी रसूलपुर गांव में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि जयकुमार व चरन ¨सह को जेल भेजा जा रहा है। अबतक की छानबीन में नामजद आरोपी शिव नारायण की संलिप्तता के संकेत नहीं मिले हैं। उसका नाम मुकदमे से हटाने व घटना के आरोपी विनोद, हरदयाल व वीरेंद्र की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश मूसानगर पुलिस को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी