पतारा सीएचसी में अनुपस्थित मिले छह स्वास्थ्य कर्मी

घाटमपुर, संवाद सहयोगी: पतारा विकास खंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान मंगलवार सुबह

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 11:24 PM (IST)
पतारा सीएचसी में अनुपस्थित 
मिले छह स्वास्थ्य कर्मी

घाटमपुर, संवाद सहयोगी: पतारा विकास खंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान मंगलवार सुबह उप जिलाधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मानक के अनुसार मिड डे मील न बनने पर शिक्षकों को फटकार लगाई।

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे पतारा स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह को डा. अमित कुमार बगैर सूचना के अवकाश पर मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक शरद कुमार, इंद्रपाल, रोली सचान, रुचि रस्तोगी, अदिति सचान समेत 6 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीनू के मुताबिक हरी सब्जी युक्त दाल बननी थी लेकिन दाल में सब्जी नदारद थी। प्राथमिक विद्यालय बीरपुर में शिक्षामित्र प्रभा सिंह के अर्से से अनुपस्थित होने की जानकारी मिली। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय का भी निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गैरहाजिर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के साथ निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी