डीजीएम ने परखी संचार व्यवस्था की खामियां

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : डीजीएम साउथ ने मंगलवार को माती दूरभाष केंद्र समेत कई एक्सचेंजों का द

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 10:38 PM (IST)
डीजीएम ने परखी संचार व्यवस्था की खामियां

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : डीजीएम साउथ ने मंगलवार को माती दूरभाष केंद्र समेत कई एक्सचेंजों का दौरा कर संचार व्यवस्था की खामियां देखीं। उन्होंने मूसानगर एक्सचेंज में जल्द कर्मी तैनात करने को भरोसा दिया है।

बीएसएनएल के एक्सचेंजों में खामी से आये दिन संचार सेवाएं ध्वस्त रहती हैं। कर्मियों की कमी से फाल्ट दुरुस्त होने की दिक्कत है तो अन्य तकनीकी खामियां होने से उपभोक्ता परेशान रहते हैं। मंगलवार को एक्सचेंजों का जायजा लेने के लिए डीजीएम साउथ दिनेश अवस्थी ने माती दूरभाष केंद्र का निरीक्षण कर जरूरी सुधार का निर्देश दिए। प्रभारी एसडीओ विकास वर्मा ने बताया कि कॉपर केबिल फाल्ट डिटेक्टर के प्रयोग की जानकारी नहीं दी गई है। इससे केबिल फाल्ट ढूंढने की दिक्कत बनी हुई है। डीजीएम ने उपकरण आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को भेजने की बात कही। मूसानगर एक्सचेंज में जल्द कर्मी की तैनात करने का निर्देश दिया। मूसानगर एक्सचेंज में ज्वाइंटर नहीं होने से तीन माह पूर्व कटी दो सौ पेयर की कॉपर केबिल जोड़ी नहीं जा पा रही है। इससे बेसिक व इंटरनेट ब्राडबैंड सेवा ठप है। इसके बाद बंद पड़े नोनारी बीटीएस व कसोलर बीटीएस एक्सचेंज का निरीक्षण किया। डीजीएम ने खामियों को जल्द दूर कर एक्सचेंज संचालन की बात कही। मंडल अभियंता सेल्स प्रहलाद पोरवाल, प्रभारी एसडीओ विकास वर्मा, जेई ज्ञान ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी