शिक्षकों का धरना जारी, समर्थन आए संगठन

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन के निर्देश पर चल रही प्र

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 10:15 PM (IST)
शिक्षकों का धरना जारी, समर्थन आए संगठन

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन के निर्देश पर चल रही प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। दफ्तरों में आने वाले लोग भटकने के बाद मायूस होकर वापस हो गए। हड़ताल में माध्यमिक शिक्षक संघ व बेसिक शिक्षा परिषद के नेताओं ने शामिल होकर सहयोग का भरोसा दिया है।

शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 26 अगस्त से कलमबंद हड़ताल पर हैं। इसका असर दफ्तर में आने वाले लोगों पर पड़ रहा है। वहीं काम भी खासा प्रभावित है, मंगलवार को कन्या धन के बारे में जानकारी के लिए जैनपुर व राजपुर, झींझक आदि क्षेत्रों से निधि श्रीवास्तव, कामिनी खातून, कल्पना, राधा आदि छात्राएं व अभिभावक हड़ताल होने के कारण लौट गए। बीएसए दफ्तर में शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी आदि सूचनाओं की जानकारी व काम के लिए परेशान होते रहे। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की हड़ताल में मंगलवार को पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद व बेसिक शिक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग करने की बात कही। कर्मचारी स्थानांतरण नीति 2016 के खिलाफ अपर निदेशक बेसिक इलाहाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा अनियमित रूप से किए गए स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। साथ ही निर्देश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। मंडलीय अध्यक्ष शंकर लाल ¨सह, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, जनदीय सचिव जसीम अहमद, अनुराग सचान, अनिल वाजपेयी, अनिल गुप्ता, रंजीत ¨सह, अनीस अहमद, मो.अंसार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी