रनियां को मिलेगी निर्बाध बिजली

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अब जल्द ही रनियां क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। रायपुर वि

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 10:01 PM (IST)
रनियां को मिलेगी निर्बाध बिजली

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अब जल्द ही रनियां क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। रायपुर विद्युत सब स्टेशन में नया ग्रामीण फीडर तैयार हो गया है।

रनियां विद्युत सबस्टेशन की क्षमता 36 मेगावाट बिजली आपूर्ति की है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र होने से बिजली की मांग को लेकर सबस्टेशन ओवरलोड रहता है। पिछले दिनों उद्यमियों ने अधिशाषी अभियंता से मिलकर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की थी। उद्यमियों ने बिजली सुधार नहीं होने पर फैक्ट्रियों में तालाबंदी की चेतावनी भी दी थी। इसी क्रम में रनियां विद्युत सबस्टेशन के ग्रामीण फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को अब रायपुर विद्युत सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति का फैसला लिया गया है। इसके लिए रायपुर विद्युत सबस्टेशन में नया फीडर भी तैयार हो गया है। नए फीडर से बिजली आपूर्ति के लिए अंतिम चरण का काम चल रहा है, इसमें अभी एक पखवारा लग सकता है। बीस मेगावाट क्षमता वाले रायपुर विद्युत सबस्टेशन से अभी तक तीन औद्योगिक व एक ग्रामीण फीडर को आपूर्ति होती है। सब ठीक रहा तो जल्द एक अतिरिक्त रूरल फीडर से रनियां के उपभोक्ताओं को बिजली दी जाएगी। रनियां विद्युत सबस्टेशन के अवर अभियंता उपेंद्र यादव व रायपुर के नीरज तिवारी ने बताया कि नए फीडर लगभग तैयार है। रनियां ग्रामीण फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रायपुर बिजली घर से आपूर्ति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी