मालतीपुर में फरियादी को दिलाया कब्जा

झींझक, संवाद सहयोगी : खेत पर कब्जा पाने की गुहार लेकर सीएम आवास पहुंचे खानपुर रसूलाबाद मजरा मालतीपुर

By Edited By: Publish:Thu, 21 Jul 2016 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2016 08:45 PM (IST)
मालतीपुर में फरियादी को दिलाया कब्जा

झींझक, संवाद सहयोगी : खेत पर कब्जा पाने की गुहार लेकर सीएम आवास पहुंचे खानपुर रसूलाबाद मजरा मालतीपुर के किसान के बेहोश होने की जानकारी होते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। गुरुवार को अफसरों ने गांव पहुंचकर किसान को भूमि पर कब्जा दिलाया।

डेरापुर तहसील के खानपुर रसूलाबाद मजरा मालतीपुर गांव निवासी बलराम शर्मा की दो बीघा तीन विस्वा जमीन है, जिसपर पिछले पांच साल से लोगों ने कब्जा कर रास्ता बना लिया। पीड़ित किसान तहसील से जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत कर चुका था लेकिन उसे कब्जा नहीं मिल सका। बुधवार को वह फरियाद लेकर मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ पहुंचा, जहां आवास के बाहर बेहोश होकर गिर गया। सीएम आवास के सुरक्षा कर्मियों ने उसे अस्पताल भेजा और अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के अधिकारियों से संपर्क किया तो हड़कंप मच गया। गुरुवार को गांव पहुंचे एसडीएम सुरजीत ¨सह, सीओ माजिद अवसार, तहसीलदार राम दयाल, कानूनगो एसके मिश्रा ने भूमि की नाप कराने के बाद रास्ता हटवाकर उसे खेत पर कब्•ा दिला दिया। कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया तो अधिकारियों ने शांत करा दिया। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित किसान की भूमि से रास्ता खत्म करके ट्रैक्टर से जोताई कराकर कब्जा दिलाया गया है।

chat bot
आपका साथी