चटकी पटरी से निकल गई मालगाड़ी, हादसा टला

रूरा(कानपुर देहात), संवाद सूत्र : अंबियापुर व रूरा रेलवे स्टेशन के बीच में गुरुवार सुबह मालगाड़ी जगदी

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 06:52 PM (IST)
चटकी पटरी से निकल गई मालगाड़ी, हादसा टला

रूरा(कानपुर देहात), संवाद सूत्र : अंबियापुर व रूरा रेलवे स्टेशन के बीच में गुरुवार सुबह मालगाड़ी जगदीशपुर गांव के सामने चटकी पटरी से गुजर गई, जिससे रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। पीडब्ल्यूआई टीम ने करीब 1 घंटा 40 मिनट बाद पटरी की अस्थाई मरम्मत करके धीमी गति से ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। इस दौरान डाउन लाइन पर यातायात बाधित रहने से जगह-जगह ट्रेनों को रोका गया।

नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी गुरुवार सुबह करीब 7:40 बजे जगदीशपुर गांव के सामने से गुजर रही थी। इस दौरान चालक को तेज झटका लगा लेकिन उसने किसी तरह मालगाड़ी को निकाल लिया। मालगाड़ी जाने के बाद ट्रैक-मैन ने पटरी चटकी देख कर रूरा स्टेशन अधीक्षक शिवलाल को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल टूंडला कंट्रोल व वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया और इटावा से कानपुर की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन को अंबियापुर स्टेशन में रोका। गौरीगंज मालगाड़ी को झींझक तथा आरपीएफ मालगाड़ी को खम्हैला के पास रोका गया। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूआई राम इकबाल की टीमने चटकी पटरी में फिश प्लेट व क्लैंप लगाकर अस्थाई मरम्मत की। करीब 1 घंटे 40 मिनट की मशक्कत के बाद पैसेंजर ट्रेन को धीमी गति से निकाला गया। रूरा स्टेशन अधीक्षक शिवलाल ने बताया कि पटरी मरम्मत कार्य के चलते 7:40 बजे 9:20 बजे तक डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। इसके बाद स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को बारी-बारी से रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी