मलासा में भी अराजकता, नामांकन फाड़कर प्रत्याशियों को भगाया

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : मलासा ब्लाक मुख्यालय पर भी सपाइयों की अराजकता चरम पर रही। सपा के घोषित प्रत

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 09:44 PM (IST)
मलासा में भी अराजकता, नामांकन 
फाड़कर प्रत्याशियों को भगाया

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : मलासा ब्लाक मुख्यालय पर भी सपाइयों की अराजकता चरम पर रही। सपा के घोषित प्रत्याशियों के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र फाड़ने के बाद भगा दिया गया। किसी तरह चकमा देकर निर्दलीय प्रेमकांती ने नामांकन दाखिल किया लेकिन प्रस्तावकों के न होने पर उसे खारिज कर दिया गया।

ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता पक्ष के नेताओं ने हरहाल में प्रत्याशी को निर्विरोध निर्विचित कराने के लिए पूरा दम लगा दिया है। इसके चलते नामांकन के दौरान पूरे दिन जिले में अराजकता का माहौल बना रहा। सपाइयों ने रणनीति के तहत विरोधी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल नहीं कराने पर जोर लगा दिया। मलासा ब्लाक में सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने गेट से किसी को अंदर नहीं जाने दिया। साथ ही असलनापुर गांव के पास सपाइयों ने बिदखुरी से नामांकन कराने जा रही मनोज कुमारी सचान के प्रपत्र छीन कर फाड़ दिए। बह्मानौती गांव की प्रेमकांती ने दो गुटों में बंटकर समर्थकों को ब्लाक मुख्यालय भेजा। लेकिन असलनापुर के पास मौजूद सपाइयों ने प्रेमकांती को रोककर नामांकन प्रपत्र छीनकर फाड़ दिये और भगा दिया। इसके बाद प्रेमकांती पति संजय सचान के साथ खेतों के रास्ते से करीब चार किमी तक पैदाल चलकर ब्लाक पहुंची और किसी तरह एआरओ कक्ष में दाखिल होकर नामांकन दाखिल किया लेकिन प्रस्ताव के अंदर नहीं आ पाए। इसपर एआरओ विपिन बिहारी पांडेय ने उनका नामांकन खारिज कर दिया।

chat bot
आपका साथी