संदिग्ध हालात में रेल पटरी किनारे मिला युवक का शव

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : नारायणपुर गांव के सामने रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव पड़ा मिला। जेब से मि

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 08:38 PM (IST)
संदिग्ध हालात में रेल पटरी  किनारे मिला युवक का शव

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : नारायणपुर गांव के सामने रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव पड़ा मिला। जेब से मिले मतदाता पहचान पत्र के आधार पर शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

कानपुर-झांसी रेल लाइन पर नारायणपुर गांव के सामने खंभा नंबर 1296/ 6-8 के मध्य पटरी के पश्चिमी किनारे पर शनिवार सुबह युवक का शव पड़ा देखकर कीमैन हरीशंकर ने पुखरायां स्टेशन मास्टर पुखरायां को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा मेमो भेजने पर कोतवाली से एसआई नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर छानबीन की। तलाशी के दौरान पैंट की जेब से राजीव कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी भाुगनियापुर अकबरपुर के नाम लिखा मतदाता पहचान पत्र मिला। इस आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना भिजवाई। जानकारी पर भुगनियांपुर से आये सोहनलाल ने शव की शिनाख्त पुत्र राजीव कुमार (30) के रूप में की। शव देखकर मां कमलादेवी व भाई संजय बिलख पड़े। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को राजीव घर से काम की तलाश में जाने की बात कहकर निकला था। रेल पटरी के किनारे उसका शव मिलने को संदिग्ध बताया। भोगनीपुर कोतवाल अंबरीष यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी