मामूली विवाद में मारपीट, चार घायल

बिल्हौर, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र में तीन स्थानों पर मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटनाओं में

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 12:00 AM (IST)
मामूली विवाद में मारपीट, चार घायल

बिल्हौर, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र में तीन स्थानों पर मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटनाओं में एक चार लोग घायल हुए हैं।

खजुरी कलां गांव निवासी मलिका देवी ने बताया कि देवर चंद्र किशोर से भूमि विवाद है। रविवार की सुबह चंद्र किशोर शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर चंद्रकिशोर ने हंसिया से हमला कर उसे लहूलुहान का दिया। चीख पुकार सुनकर आये पड़ोसियों को देख वह भाग निकला। दूसरी घटना में अरौल निवासी रामकुमार ने बताया कि शनिवार की शाम बेटे रमेश के साथ दरवाजे पर बैठा अलाव में हाथ सेंक रहा था। शराब के नशे में धुत देवीचरन दो साथियों के साथ आया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। इंकार करने पर तीनों ने मिलकर उसे और बेटे को पीटकर घायल कर दिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि मामला दर्ज कर घायलों को सीएचसी भेजा गया है। ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव निवासी इस्माइल ने बताया कि पड़ोसी नूर हसन से पुराना विवाद है। रविवार की सुबह विवाद होने पर नूर हसन ने भाई के साथ मिलकर उसे पीट दिया। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी