रक्तदान से बचाई जा सकती है जान

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : आपके रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, इसलिए रक्तदान अवश्य

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 09:57 PM (IST)
रक्तदान से बचाई जा सकती है जान

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : आपके रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह बात बुधवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए डीएम मासूम अली सरवर ने कही।

30 सितंबर से जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन शुरू हुआ था लेकिन रक्त संकलन न होने से उपयोगिता शून्य थी। इसी क्रम में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। डीएम ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद कीमती है, आपका दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने रक्तदान को लेकर फैली भ्रातियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की अपील की। शिविर में डा.योगेंद्र वर्मा ने कहा कि कोई भी स्वस्थ युवक तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है, आपातकाल में एक माह बाद भी रक्तदान संभव है। इससे शरीर कमजोरी नहीं होता बल्कि जल्द से रक्त बनने के कारण स्वस्थ रहता है। एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सीएमओ डा.करन सिंह, सीएमएस डा.एसपी त्रिपाठी, डीटीओ एके अग्रवाल, एसीएमओ डा.बीपी सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। पैथालाजिस्ट डॉ. वीपी सिंह, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. अनूप कुमार डॉ. राजीव कुमार की देखरेख में अकबरपुर जन कल्याण समिति के 35 युवाओं समेत 40 लोगों ने रक्तदान किया।

------------------

पहली बार दिखा उत्साह

जिला अस्पताल में ब्लड बैंक संचालन के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में सहभागिता के लिए अकबरपुर के युवाओं में उत्साह दिखा। पिछले वर्षो में शिविर में दहाई का आंकड़ा पार न होने वाले जिले में अबतक का रिकार्ड टूटा। रक्तदान करने वालों में विपिन दीक्षित, सूर्यकांत त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, आशीष बाजपेई, दीपक राणा, रामजी मिश्रा, अनिल बाजपेई, सुनील गुप्ता, पंकज शुक्ला, संदेश मिश्रा, कपिल यादव, धीरज पाल, आनंद कटियार, मदन शुक्ला, रवी मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, मेराज कुरैशी, शैलेंद्र पांडेय, योगेश शुक्ला, प्रशांत ओमर, धर्मेद्र दुबे, अरुण कुमार, राजन भदौरिया, प्रदीप सिंह, पुष्पेंद्र चौहान, कृष्णकांत तिवारी, संदीप गुप्ता, पुनीत गुप्ता, मयंक शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, श्याम शुक्ला, आकाश ओमर, रण विजय सिसौदिया के अस्पताल पहुंचे कुशल बाबू, रजनीश कुमार, अमरीश प्रताप व महिलाओं में नीतू राठौर तथा सुमन राजपूत शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी