शिक्षक से बीस हजार की टप्पेबाजी

बिल्हौर, संवाद सहयोगी : ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव निवासी शिक्षक टप्पेबाजी का शिकार हो गए। मोबा

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 11:28 PM (IST)
शिक्षक से बीस हजार की टप्पेबाजी

बिल्हौर, संवाद सहयोगी : ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव निवासी शिक्षक टप्पेबाजी का शिकार हो गए। मोबाइल फोन पर चार लाख रुपये का इनाम का झांसा देकर ठगों ने खाते में बीस हजार रुपये जमा करा लिये। ठगी का एहसास होने पर शिक्षक ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

विषधन गांव निवासी प्रेमचंद्र शिक्षक हैं और स्कूल का संचालन करते हैं। एक माह पूर्व उनके मोबाइल फोन पर आई कॉल में मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बता लकी ड्रा में चार लाख रुपये का इनाम निकलने की बात कही। इनाम की राशि उन तक पहुंचाने के लिए कुछ कागजी कार्यवायी के लिए दस हजार रुपये बैंक खाते में जमा करने को कहा। झांसे में आकर उन्होंने बताये खाते में दस हजार रुपये जमा कर दिये। इसके बाद उनका फोनकर्ता से संपर्क बना रहा और पैसे जमा करने के तीन दिन बाद फोनकर्ता ने खाते में और दस हजार रुपये जमा करने को कहा। इसपर उन्होंने उस खाते में दस हजार रुपये जमा कर दिए और अपने खाते इनाम का पैसा आने का इंतजार करने लगे। फोनकर्ता उन्हें इनाम के रुपये खाते में पहुंचने का आश्वासन देता रहा। बीते दो दिन पूर्व मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ होने पर उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। इसपर उन्होंने ककवन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी