टीम भावना से संपन्न कराएं चुनाव

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 10:33 PM (IST)
टीम भावना से संपन्न कराएं चुनाव

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 24 अप्रैल को अकबरपुर-रनियां, सिकंदरा व रसूलाबाद विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होना है। मंगलवार को डीएम व एसपी ने पुलिस लाइन माती में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जरवर्स व पुलिस अफसरों तथा थानाध्यक्षों की संयुक्त बैठक में चुनाव में टीम भावना से दायित्वों का निर्वहन का निर्देश दिया। बुधवार से पोलिंग पार्टियों की माती से रवानगी व मतदान केंद्रों पर रात्रि में विश्राम करने को कहा।

मंगलवार को पुलिस लाइन माती में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन बंसल ने कहा निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना हम सब का दायित्व है। अफसर व कर्मी टीम भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान के दिन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल कार्रवाई करें और पुलिस का सहयोग भी लें। उन्होंने मतदान केंद्रो की दो सौ मीटर परिधि में किसी भी प्रत्याशी का बस्ता न लगने देने तथा प्रचार समापन के बाद मतदाताओं को डराने धमकाने की स्थितियों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे। मतदान कर्मी निर्भय होकर दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक के बाद अफसरों ने माती स्टेडियम पहुंचकर में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन भरतजी पांडेय, मुख्य कोषाधिकारी एके सिंह, सूचना अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी