प्रशिक्षण को अंतिम अवसर कल वरना मुकदमा

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 09:51 PM (IST)
प्रशिक्षण को अंतिम अवसर कल वरना मुकदमा

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर महाविद्यालय में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में तीसरे दिन शुक्रवार को भी 29 कर्मी बिना सूचना नदारद रहे। सभी से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ 20 अप्रैल को प्रशिक्षण का अंतिम अवसर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 24 व 30 अप्रैल को मतदान कराने के लिए कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण अकबरपुर महाविद्यालय में दिया जा रहा है। पहले दिन अकबरपुर के प्रेक्षक केसी जैन ने अव्यवस्था पर अफसरों से नाराजगी जताई थी। शुक्रवार को अफसरों की सख्ती से मतदान कर्मी घूमने की बजाय कक्ष में ईवीएम की जानकारी हासिल करते रहे। सीडीओ अनुराग पटेल ने बताया कि तीसरे दिन 29 कर्मी प्रशिक्षण लेने नहीं आए, उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 20 अप्रैल को प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

--------------

218 मतदान कर्मियों ने डाले वोट

अकबरपुर डिग्री कालेज में प्रशिक्षण के दौरान 218 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट लेकर केबिन में मुहर लगाने के बाद लोकसभा क्षेत्र वार रखी मतपेटियों में वोट डाले। सीडीओ अनुराग पटेल ने बताया कि इटावा संसदीय क्षेत्र से जुड़े सिकंदरा विस क्षेत्र की मतपेटी में 39, कन्नौज से जुड़े रसूलाबाद क्षेत्र की मतपेटी में 54, अकबरपुर-रनियां क्षेत्र की मतपेटी में 103, तथा जालौन संसदीय क्षेत्र से जुडे भोगनीपुर विस क्षेत्र की मतपेटी में 12 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाले।

chat bot
आपका साथी