बिना भागदौड़ कराएं आरटीओ से जुड़े काम

जागरण संवाददाता, कानपुर : संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) के किसी भी काम के लिए अब आपको अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 05:45 PM (IST)
बिना भागदौड़ कराएं आरटीओ से जुड़े काम
बिना भागदौड़ कराएं आरटीओ से जुड़े काम

जागरण संवाददाता, कानपुर : संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) के किसी भी काम के लिए अब आपको अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करने की आवश्यकता नहीं है। न ही किसी दलाल व बिचौलिए के चक्कर में फंसकर उसकी जेब गर्म करने की आवश्यकता है। व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए आरटीओ विभाग ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया है। बस जरूरत है थोड़ी सी जागरूकता की। यह है वेबसाइट

श्चड्डह्मद्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ ऑनलाइन होने वाले वाहन संबंधी कार्य

-वाहन का टैक्स

-वाहन हस्तांतरण फीस

-पता परिवर्तन फीस

-फाइनेंस पृष्ठांकन फीस

-फाइनेंस निरस्त फीस

-पंजीयन द्वितीय प्रति फीस

-पंजीयन पार्टी फीस

-अनापत्ति

-मोबाइल नंबर अपडेट

-वाहन अल्ट्रेशन फीस

-वाहन कनवर्जन फीस

-फिटनेस द्वितीय प्रति फीस

-पंजीयन निरस्त

-नेशनल परमिट ऑनलाइन होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस के काम

-नया शिक्षार्थी लाइसेंस

-नया ड्राइविंग लाइसेंस

-ड्राइविंग लाइसेंस की द्वितीय प्रति

-ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

-पता परिवर्तन

-अन्य वाहन वर्ग का पृष्ठांकन

-ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन

-अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट

-परिचालक लाइसेंस

-परिचालक लाइसेंस की द्वितीय प्रति यह करना होगा

-ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

-ऑनलाइन फार्म भरने के बाद आपको अपने लिए दिन का स्लॉट भरना होगा

-रजिस्ट्रेशन होते ही ओटीपी नंबर जनरेट हो जाएगा।

-इसी ओटीपी नंबर का पूरी प्रक्रिया में इस्तेमाल होगा

-चयनित दिन पर पहुंचने के बाद कुछ देर में ही संलग्न प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी हो जाएगी।

-इसके साथ ही टेस्ट हो जाएगा।

-टेस्ट में पास होने का मैसेज दूसरे दिन तक मोबाइल पर आ जाएगा।

-मैसेज के रूप में आए लाइसेंस नंबर को ओटीपी के साथ फीड करके प्रिंट निकाला जा सकता है।

-लर्निग लाइसेंस बन जाने के ठीक 30 दिन बाद परमानेंट लाइसेंस बन जाएगा।

-परमानेंट लाइसेंस रजिस्ट्री डाक के द्वारा आपको अपने घर में मिल जाएगा।

-अपना मोबाइल लेकर ही तय दिन में आरटीओ आफिस जाएं।

-जैसे-जैसे ऑनलाइन आवेदन का फार्म भरता जाएगा उसमें ही सभी कार्याें के लिए निर्धारित शुल्क भी आता जाएगा।

chat bot
आपका साथी