कंपनी बाग चौराहा पर दस दिन और जाम से जूझना होगा

सीवर लाइन चोक होने से धंसी सड़क कंपनी बाग से रावतपुर जाने का आधा रास्ता बंद - 25 फीट नीचे धंसी सड़क सफाई के लिए बनाया जा रहा चैंबर सुपर शाकर मशीन से होगी सफाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:39 AM (IST)
कंपनी बाग चौराहा पर दस दिन और जाम से जूझना होगा
कंपनी बाग चौराहा पर दस दिन और जाम से जूझना होगा

जागरण संवाददाता, कानपुर : दस दिन और कंपनी बाग चौराहा से रावतपुर जाने के लिए लोगों को जाम से जूझना पड़ेगा। कंपनी बाग चौराहा के पास 25 फीट नीचे सीवर लाइन चोक होने से सड़क धंस गई है। इसके चलते कंपनी बाग से रावतपुर जाने वाला आधा रास्ता बंद कर दिया गया। लोहे का चैंबर बनाकर सुपर शाकर मशीन लगाकर चोक सीवर लाइन की सफाई कराई जा रही है। इसके बाद चैंबर बनाकर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

15 अगस्त को कंपनी बाग चौराहा के पास सड़क धंस गई थी। नगर निगम ने सड़क में भरा गंदा पानी निकालकर निर्माण शुरू कराया तो देखा कि 25 फीट पर सीवर लाइन चोक पड़ी है। इसके कारण जल निकासी बंद है और पानी ओवर फ्लो हो रहा है। सड़क पर पानी नहीं भरे इसके लिए जलकल विभाग ने पाइप डालकर पास के गली पिट से जोड़ दिया है। इसके माध्यम से गंदा पानी जा रहा है।

नगर निगम के अवर अभियंता नवीन चंद्र ने बताया कि रावतपुर जाने वाले रास्ते से लेकर कंपनी बाग चौराहा तक सीवर लाइन चोक होने के कारण निकासी बंद है। अब धंसी जगह पर लोहे का चैंबर बनाकर सुपर शाकर मशीन लगाकर सफाई कराई जाएगी। कम से कम दस दिन ठीक होने में लगेगा। मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि दस दिन में कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

------------

यह आ रही दिक्कत

कंपनी बाग चौराहा शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है। यहां से रोज एक लाख तक वाहन निकलते है। जीटी रोड को वीआइपी जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। रावतपुर से कंपनी बाग चौराहा होते हुए वीआइपी रोड जाती है। कंपनी बाग चौराहा से तिलक नगर की तरफ रोड जाती है। गड्ढे के कारण रोज सुबह व शाम को वाहन जाम में फंसते हैं।

chat bot
आपका साथी