कानपुर में मौसम का हाल : तापमान में उतार-चढ़ाव बरकरार, कल बारिश के आसार

कानपुर शहर में मौसम में फिर परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहे हैं आसमान में बदली छाने से तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। वहीं आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावजना जताई जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 11:47 AM (IST)
कानपुर में मौसम का हाल : तापमान में उतार-चढ़ाव बरकरार, कल बारिश के आसार
कानपुर में मौसम में बदलाव के संकेत।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शीत लहर को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी पर सोमवार की रात छाए बादलों ने ब्रेक लगा दिया है। फिलहाल तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है और बुधवार को बारिश के आसार बन रहे हैं। बादलों से आसमान ढक जाने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली इजाफा भी हो सकता है। इससे मौसम में तेजी से बदलाव का अहसास हाेगा।

उत्तर प्रदेश में कानपुर और आसपास के जिलों में शीतलहर और गलन को लेकर चेतावनी जारी की गई थी लेकिन अब आसामन पर बादलों का डेरा आना शुरू हो गया है। इसके चलते न्यूनतम तापमान रविवार की अपेक्षा 4.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो गया है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मंगलवार को ठंड रहेगी लेकिन बुधवार से मौसम पूरी तरह बदला नजर आएगा।

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 6 से 9 जनवरी तक बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना है। गलन तो बनी रहेगी लेकिन सर्द हवाओं पर ब्रेक लगेगा। इससे लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर दिन व रात के तापमान का अंतर बढ़ता है और बदली छाने पर रात के तापमान में इजाफा होता है।

सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय का कहना है कि बुधवार से मौसम बदल जाएगा। इससे दिन का तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस क़े बीच और रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। किसानों को सलाह है कि अगर मौसमी फसलों में सिंचाई की जरूरत हो तो ही करें और पशुओं को ठंड से बचाएं।

chat bot
आपका साथी