बिना बरसात के ही हो गया कई मोहल्लों में जलभराव

जागरण संवाददाता, कानपुर : पीडब्ल्यूडी की लापरवाही कल्याणपुर के आधा दर्जन इलाकों को झेलनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 12:46 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 12:46 PM (IST)
बिना बरसात के ही हो गया कई मोहल्लों में जलभराव
बिना बरसात के ही हो गया कई मोहल्लों में जलभराव

जागरण संवाददाता, कानपुर : पीडब्ल्यूडी की लापरवाही कल्याणपुर के आधा दर्जन इलाकों को झेलनी पड़ रही है। नाला बना दिया गया, लेकिन पानी की निकासी को नाली नहीं जोड़ी जिसके चलते बिना बरसात के ही क्षेत्र में जलभराव हो रहा है।

जलभराव से निजात न मिलने व बरसात करीब आने से परेशान गूबा गार्डन, अशोक नगर खलवा व सिद्धार्थ नगर कल्याणपुर के लोग महापौर, विधायक व पार्षद समेत सभी आला अफसरों से शिकायत कर चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा व एडीएम सिटी सतीश पाल ने अफसरों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। पूर्व पार्षद कौशल मिश्र, अशोक सिंह, आनंद, मंजू देवी ने अफसरों को बताया कि कई साल से जलभराव की समस्या बनी है। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने देखा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नाला बनाते समय नालियों की निकासी नाले में नहीं की गई है। इसके कारण गूबा गार्डन, अशोक नगर खलवा, सिद्धार्थ में पानी भर रहा है। मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नाले को रेलवे वाले नाले में जोड़ने के लिए धन मिल गया है। जल्द नाले का निर्माण कर निकासी की व्यवस्था की जाएगी। निर्माण के समय नाले में बीच गैप छूट गए हैं, इसको भी पूरा करने के आदेश नगर आयुक्त ने दिए। फौरी निकासी के लिए जोनल अभियंता एके सिंह द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना का नक्शा दिखाया। इसमें जीटी रोड पर स्थित नारामऊ चुंगी के पास पूर्व निर्मित नाले में अंडरग्राउंड पाइप डालकर जलभराव का समाधान किया जा सकता है। इस नाले की लंबाई 13 सौ मीटर होगी। पूर्व पार्षद ने कहा कि जल्द समस्या का निदान न हुआ तो वह जनता के साथ नगर निगम में धरने में बैठ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी