कानपुर के रामा मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर बवाल-तोड़फोड़

कानपुर के बिठूर मंधना में आज दिन में रामा इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर नर्सिंग के छात्र व छात्राओं ने काफी बवाल किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 19 Sep 2017 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Sep 2017 05:07 PM (IST)
कानपुर के रामा मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर बवाल-तोड़फोड़
कानपुर के रामा मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर बवाल-तोड़फोड़

कानपुर (जेएनएन)। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही नकल पर अंकुश लगाने के प्रयास में है, लेकिन छात्र-छात्राएं ही नकल रोकने पर बवाल कर रहे हैं। मामला कानपुर के बिठूर के एक कालेज का है। 

कानपुर के बिठूर मंधना में आज दिन में रामा इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर नर्सिंग के छात्र व छात्राओं ने काफी बवाल किया। इन सभी ने एकजुट होकर काफी बवाल करने के साथ ही तोडफ़ोड़ भी की। इनको संभालने के लिए कॉलेज प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।

छात्र-छात्राओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। छात्र-छात्राओं के पथराव में वहां पर माहौल पर नियंत्रण करने पहुंचे कुछ सिपाहियों को भी चोटें आई हैं। इस बवाल में कुछ छात्र-छात्राएं घायल भी हो गए हैं।

Students allege mgmt demanded Rs 10,000 each to let students cheat in exam but later refused; mgmt says ruckus bcoz didn't allow cheating pic.twitter.com/E9HOo6fiAJ— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2017

chat bot
आपका साथी