Bikru Case: केसी गोस्वामी रिपोर्ट में शामिल पुलिस कर्मियों पर भी होगी कार्रवाई, जानिए-किसके हैं नाम

बिकरू कांड के मुख्य आरोपित दुर्दांत विकास दुबे के मददगार और संबंध रखने वाले पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की गई थी वहीं एसआइटी ने एएसपी से भी पूछताछ की थी मामले में तकरीबन 15 पुलिसकर्मी कार्रवाई के दायरे में हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 07:59 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 07:59 AM (IST)
Bikru Case: केसी गोस्वामी रिपोर्ट में शामिल पुलिस कर्मियों पर भी होगी कार्रवाई, जानिए-किसके हैं नाम
कानपुर बिकरू कांड में आरोपित विकास दुबे के कई पुलिस कर्मियों से संबंध थे।

कानपुर, जेएनएन। बिकरू कांड को लेकर एसआइटी की जांच में एएसपी केसी गोस्वामी की जांच रिपोर्ट को लेकर भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसमें करीब 15 पुलिस कर्मी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी के संबंधों की वजह से कार्रवाई की जद में हैं।

एक शिकायती पत्र पर तत्कालीन आइजी आलोक सिंह के आदेश पर तत्कालीन एएसपी कन्नौज केसी गोस्वामी ने जांच की थी। 21 मार्च 2018 को पूरी हुई जांच में एएसपी ने शिकायती पत्र के लगभग सभी आरोप सही माने थे। जय बाजपेयी द्वारा आय से अधिक जुटाई संपत्ति की आयकर या प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की संस्तुति की थी। साथ ही उन्होंने विभिन्न मामलों में नजीराबाद और बजरिया पुलिस की संलिप्तता का राज भी खोला था।

एएसपी की जांच में 12 पुलिसकर्मी विभिन्न मामलों में दोषी ठहराए गए थे। उन्होंने यह भी लिखा था कि कुछ पुलिस वाले जय बाजपेयी के घर में रहते हैं। बाद में जब आइजी के आदेश पर सीओ नजीराबाद ने छापा मारा तो यहां पर तीन दारोगा रहते भी मिले थे। एसआइटी ने इस रिपोर्ट से जुड़े सभी दस्तावेज आइजी कानपुर से तलब किए थे। बाद में वर्तमान में ईओडब्ल्यू में तैनात एएसपी केसी गोस्वामी से भी पूछताछ की थी। केसी गोस्वामी ने जय बाजपेयी से संबंधित मुकदमों में पुलिस कार्यवाही, पासपोर्ट व लाइसेंस बनने में इस्तेमाल हुए दस्तावेज, संपत्ति के दस्तावेजों पर सवाल उठाए थे।

रिपोर्ट में शामिल हैं ये पुलिसकर्मी

-तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद विवेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अशोकनगर अजय पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक बजरिया रमेश चंद्र मिश्रा, सब इंस्पेक्टर बजरिया आनंद कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर नजीराबाद राजपाल सिंह। -जून 2016 में तैनात तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद, प्रभारी निरीक्षक बजरिया, चौकी प्रभारी नजीराबाद व प्रभारी निरीक्षक बजरिया। -पासपोर्ट बनाने के दौरान तैनात डीसीआरबी प्रभारी, पासपोर्ट सत्यापित करने वाला अभिसूचना ईकाई का दारोगा व सत्यापित करने वाला सिपाही। -जय बाजपेयी के घर में रहते मिले उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक उस्मान अली व उपनिरीक्षक खालिद।
chat bot
आपका साथी