यूपीसीए को मिला वेस्टइंडीज सीरीज का टी-20 मैच

जागरण संवाददाता, कानपुर: भारत-वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 03:35 PM (IST)
यूपीसीए को मिला वेस्टइंडीज सीरीज का टी-20 मैच
यूपीसीए को मिला वेस्टइंडीज सीरीज का टी-20 मैच

जागरण संवाददाता, कानपुर: भारत-वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज में से एक टी-20 मैच यूपीसीए के खाते में भी आया है। अभी तारीख तय नहीं हुई है, शनिवार को हुई बैठक में नवंबर माह में होने वाली सीरीज के वेन्यू तय किए गये हैं। भारत न्यूजीलैंड के बीच वन डे मैच की तरह ही फिर यह मैच लखनऊ और कानपुर के बीच झूलता नजर आ रहा है।

ग्रीनपार्क में पिछला मैच 28 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच के आयोजन के माह भर पहले तक जब तक बीसीसीआई ने शेड्यूल नहीं जारी किया था तब तक लखनऊ और कानपुर के मैदानों के बीच आयोजन को लेकर उहापोह की स्थिति थी। बाद में ग्रीनपार्क में ही मैच आयोजित हुआ। वेस्टइंडीज के साथ टी-20 मैच मिलने के बाद एक बार फिर वही स्थिति पैदा होती नजर आ रही है। शनिवार को सीरीज के लिए हुई बैठक में वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले पांच वन डे और तीन टी-20 मैचों के लिए वेन्यू तय कर दिये गये हैं। तीन टी-20 मैचों में पहला मैच कोलकाता, दूसरा मैच यूपीसीए और तीसरा मैच चेन्नई में होना तय हुआ है। ग्रीनपार्क में 26 जनवरी 2017 को पहला टी-20 डे नाइट इंटरनेशनल मैच हुआ था और ग्रीनपार्क में अब तक हर फार्मेट और टाइप के मैच आयोजित हो चुके हैं। वहीं लखनऊ के इकाना स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में अब तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। शनिवार को मैच मिलने के बाद यूपीसीए इसके आयोजन की तैयारियों में लग गया है। यूपीसीए डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने बताया कि टी-20 मैच यूपीसीए के खाते में आया है लखनऊ और कानपुर कहां आयोजन होना है यह बाद में तय किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी