UP Panchayat Chunav Result 2021: कानपुर समेत सात जिलों के मतगणना केंद्रों पर 70 की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सभी होम आइसोलेशन में

Result sec.up.nic.in हमीरपुर एआरटीओ मोहम्मद हसीब की कानपुर स्थित चांदनी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। वह मूलरूप से बहराइच जिले की महती तहसील अंतर्गत गांव चक के निवासी थे। वह दो मासूम बच्चियों चार वर्षीय आलिया एक वर्षीय उमैमा और पत्नी शिफा को बिलखता छोड़ गए हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:34 PM (IST)
UP Panchayat Chunav Result 2021: कानपुर समेत सात जिलों के मतगणना केंद्रों पर 70 की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सभी होम आइसोलेशन में
हालांकि कुछ जिलों से राहत भरी खबर ये रही मतगणना के दौरान कोई भी कर्मी संक्रमित नहीं मिला। प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Result sec.up.nic.in त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान प्रदेश के कई जिलों से कर्मियों कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आईं। इसमें कानपुर, हमीरपुर, महोबा, इटावा और उन्नाव जैसे कई जिले शामिल हैं। हमीरपुर में पंचायत चुनाव को लेकर ड्यूटी में लगे कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीते 10 दिनों से जिंदगी-मौत से जूझ रहे एआरटीओ (प्रशासन) की शनिवार देररात मौत हो गई। हालांकि कुछ जिलों से राहत भरी खबर ये रही मतगणना के दौरान कोई भी कर्मी संक्रमित नहीं मिला।

कानपुर में काेरोना बना बाधा: कानपुर के घाटमपुर, भीतरगांव समेत कुछ क्षेत्राें में कुल 30 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

ह भी पढ़ें: कानपुर में मतगणना केंद्रों पर 30 एजेंट निकले कोरोना संक्रमित, देर शाम तक हुईं 1043 जांचें

हमीरपुर के एआरटीओ की कानपुर में मौत: 39 वर्षीय एआरटीओ मोहम्मद हसीब की कानपुर स्थित चांदनी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। वह मूलरूप से बहराइच जिले की महती तहसील अंतर्गत गांव चक के निवासी थे। वह अपने पीछे दो मासूम बच्चियों चार वर्षीय आलिया, एक वर्षीय उमैमा और पत्नी शिफा को बिलखता छोड़ गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एआरटीओ को प्रभारी यातायात की जिम्मेदारी दी गई थी। बीमार होने के बाद भी पिछले कई दिनों से लगातार ड्यूटी कर रहे थे। चुनाव संपन्न होने के बाद तबीयत अधिक खराब हो गई। जांच में कोरोना संक्रमित निकले और शनिवार देररात उनका निधन हो गया। इसके अलावा रविवार को चल रही मतगणना में एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला।

महोबा में पांच पॉजिटिव: महाेबा में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें तीन कर्मचारी और दो एजेंट शामिल थे। सीएमओ डॉ. मनोज कांत सिन्हा ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर कई स्वास्थ्य टीमों को लगाया गया था। प्रत्येक केंद्र पर कर्मचारी हों या एजेंट सभी को जांच प्रक्रिया से गुजारने के बाद ही प्रवेश की अनुमति थी। जांच टीमें सुबह से ही सक्रिय थीं। डीएम सत्येंद्र कुमार ने भी इसको लेकर सख्त निर्देश दिए थे। इसी के तहत लगी जांच टीमों को कबरई ब्लॉक के मतगणना केंद्र पॉलीटेक्निक में तीन लोगों को कोरोना संक्रमण मिला। वहीं कुलपहाड़ में दो लोग संक्रमित निकले। इन्हें होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। साथ ही मेडिकल किट देने के साथ उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच को कहा गया है।

उन्नाव में मिले 22 संक्रमित: मतगणना का आंखों देखा हाल जानने आए प्रत्याशी व एजेंट सहित मतगणना कार्मिकों की जांच सेंटर से बाहर ही मुख्य द्वार पर की जाती रही। प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस व्यवस्था के लिए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की है। जहां मतगणना सेंटर में प्रवेश करने वाले प्रत्याशी और अभिकर्ताओं सहित कार्मिकों की जांच की गई। इस जांच में कुल 22 लोग पॉजिटिव पाए गए।

उरई में कोरोना का हमला: उरई में गल्ला मंडी के मतगणना केंद्र पर चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया।

इटावा में कोरोना: इटावा में नई मंडी मतगणना केंद्र पर दो व दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में एक कुल मिलाकर तीन लाेग संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में घर भेज दिया गया।

चित्रकूट में कोरोना की स्थिति: जिले के पांचों विकास खंड में हो रही मतगणना के दौरान कोविड-19 जांच में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें एक कर्मचारी भी शामिल है। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी