कानपुर में निर्वाचन आयोग खरीद रहा 34.89 लाख दस्ताने, वरना वोटर नहीं दबा पाएंगे ईवीएम का बटन

कानपुर की दस विधानसभा क्षेत्रों में 34.89 लाख मतदाता हैं जिनके लिए निर्वाचन विभाग दस्ताने की खरीद करने जा रहा है। दस्ताने के बिना मतदाता को ईवीएम की बटन दबाने का मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 01:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 01:53 PM (IST)
कानपुर में निर्वाचन आयोग खरीद रहा 34.89 लाख दस्ताने, वरना वोटर नहीं दबा पाएंगे ईवीएम का बटन
मतदान से पहले वोटर को दस्ताना दिया जाएगा।

कानपुर, जागरण संवाददाता। मतदान के दौरान मतदाताओं की कोरोना से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मतदाता कोरोना संक्रमित न हों इसके लिए बकायदा उन्हें एक हाथ का दस्ताना दिया जाएगा जिसे पहनकर वे ईवीएम की बटन दबाएंगे ईवीएम के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा। मास्क लगाकर लोगों को बूथ पर आना होगा। अगर किसी के पास मास्क नहीं होगा तो उसे मास्क भी दिया जाएगा। इतना ही नही प्रत्येक मतदान कार्मिक, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अफसर और सहायक रिटर्निंग अफसर को भी फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर की किट दी जाएगी ताकि उन्हें किसी तरह के संक्रमण का खतरा न हो। इनकी खरीद की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। यही वजह है कि लोगों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने के अभियान को तेज किया गया है। मतदान तक प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए यह सुनिश्चित करने के आदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को दिए हैं। आयोग ने उन्हें ही मतदान कार्मिक बनाने के लिए कहा है जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है। जिन्हें 39 सप्ताह पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी उन्हें तो बूस्टर डोज लगाना है।

कर्मचारियों के साथ ही मतदाताओं की सुरक्षा भी कर्मचारियों के लिए सर्वोपरि है यही दर्शाते हुए अब आयोग ने हर जिले में मतदाताओं के लिए दस्ताना खरीदने के लिए कहा है। कानपुर 34.89 लाख मतदाताओं के लिए दस्ताना खरीदा जाएगा। पीपीई किट भी मतदान केंद्र पर रखी जाएगी। अगर कोई कोरोना संक्रमित मतदाता यह कहता है कि वह बूथ पर आकर मतदान करना चाहता है तो उसे पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी और उसे वोट डालने का मौका सबसे अंत में दिया जाएगा। ताकि किसी को संक्रमण न हो।

कहां कितना दस्ताना खरीदा जाएगा

विधानसभा-            कुल

बिल्हौर 390903

बिठूर 364148

कल्याणपुर 349567

गोविंदनगर 348640

सीसामऊ 273109

आर्यनगर 296243

किदवई नगर 346682

कानपुर कैंट 359037

महाराजपुर 438684

घाटमपुर 322562

योग 3489575

chat bot
आपका साथी