डेंगू से चकेरी और कुरसौली गांव में दो की मौत

डेंगू का डंक घातक होता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 01:44 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 01:44 AM (IST)
डेंगू से चकेरी और कुरसौली गांव में दो की मौत
डेंगू से चकेरी और कुरसौली गांव में दो की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर : डेंगू का डंक घातक होता जा रहा है। रविवार को कुरसौली गांव और चकेरी में दो महिलाओं की मौत हो गई। उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित परिवार और उनके मोहल्लों की जांच कराने की तैयारी की है। कुरसौली गांव में अब तक 10 लोग दम तोड़ चुके हैं। राजकुमार की पत्नी 35 वर्षीय उर्मिला को छह दिन पहले तेज बुखार आया। घरवालों ने उन्हें लखनपुर के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। यहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। चकेरी की 45 वर्षीय आशा देवी का एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार चल रहा था। उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

---------------

बिधनू में चार डेंगू मरीज मिलने पर गांव पहुंचे सीडीओ

संवाद सहयोगी, बिधनू: बिधनू विकासखंड के पतेहुरी और मन्नीपुरवा में बीते एक सप्ताह के भीतर चार डेंगू के मरीज मिलने से अधिकारियों में खलबली मच गई। दोनों गांवों का निरीक्षण करने के लिए रविवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार पहुंच गए। उन्होंने दोनों गांवों में तालाब के आसपास फैली गंदगी को जल्द साफ कराने के निर्देश दिए। बीते सप्ताह मन्नीपुरवा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान राजरानी डेंगू संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद सफाईकर्मी रजनी के साथ पतेहुरी गांव अमर सिंह और उनकी बेटी सपना की खून जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को अमर सिंह के घर के बाहर डेंगू का लार्वा मिला था। डीपीआरओ कमल किशोर, सीएचसी चिकित्साधीक्षक डा. एसपी यादव , एडीओ पंचायत उदयवीर सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी