उन्नाव कांड : फतेहपुर के सपा नेता के ट्रक ने मारी थी टक्कर, चालक ने बताई ये बात

सपा नेता के भाइयों के पास 27 ट्रक हैं फाइनेंसर से बचने के लिए नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाने की बात कही है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 01:32 PM (IST)
उन्नाव कांड : फतेहपुर के सपा नेता के ट्रक ने मारी थी टक्कर, चालक ने बताई ये बात
उन्नाव कांड : फतेहपुर के सपा नेता के ट्रक ने मारी थी टक्कर, चालक ने बताई ये बात

फतेहपुर, जेएनएन। रायबरेली में उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता की परिवारियों की कार में फतेहपुर निवासी सपा के पूर्व जिला सचिव नंदकिशोर पाल उर्फ नंदू के ट्रक ने टक्कर मारी थी। सपा नेता का कहना है कि मामले को साजिश बताकर बेवजह तूल दिया जा रहा है, जबकि यह एक हादसा है। उनका कहना है कि फाइनेंसर से बचने के लिए ट्रक की नंबर प्लेट पर ग्र्रीस पोती गई थी।

फतेहपुर के ललौली कस्बे के सातआना मोहल्ला निवासी नंदू चार भाई हैं। उनके पास कुल 27 ट्रक हैं। वह अपने दूसरे नंबर के भाई देवेंद्र किशोर के साथ मिलकर ट्रक चलवाते हैं। लखनऊ रोड पर उनका ईंट-भट्ठा भी है जबकि भाई सुनील और पंकज खेती का काम संभालते हैं। नंदू की पत्नी रामाश्री असोथर ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ, वह देवेंद्र के नाम पर है। घटना के दिन रायबरेली में मौरंग अनलोड करने के बाद फतेहपुर लौट रहा था। ट्रक को ललौली के अïट्टी समदपुर गांव निवासी आशीष पाल चला रहा था जबकि बांदा के पैलानी निवासी मोहन श्रीवास क्लीनर था। चालक ने पूछताछ में पुलिस को बारिश की वजह से दुर्घटना होने की जानकारी दी है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी